मुनाफाखोरी करने वालो की खैर नहीं, सब्जियों के दाम तय करेगी कमेटी

मुनाफाखोरी करने वालो की खैर नहीं, सब्जियों के दाम तय करेगी कमेटी
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , हल्द्वानी | जिलाधिकारी महोदया नैनीताल के द्वारा अपने कार्यालय कैम्प में मंडी सचिव एवम शाशन के अधिकारियो के साथ एक बैठक की गई जिसमे आम जनता को उचित मूल्यों में सब्ज़िया मिले इसके लिए टीमें गठित की गई जानकारी के मुताबिक मगल पड़ाव सब्ज़ी मंडी में फुटकर व्यापारियों के द्वारा सब्जियों को अधिक मूल्य पर विक्रय को संज्ञान में लेते हुए प्रतिदिन थोक एवम फुटकर सब्ज़ी मूल्यों की लिस्ट जारी करने के लिए आदेशित किया गया

टमाटर ₹120 से ₹140 तक पहुंच गया है एवं टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्ज़ियों के मूल्य में भी वृद्धि होने पर आम जनता पर महंगाई का अधिक बोझ पड़ा है जबकि मंडी के थोक मूल्य बाजार में फुटकर मूल्य में काफी अंतर होना प्रतीत होता है कि

यह भी पढ़ें 👉  बेखौफ रसूखदार नियमो को धताबता करा रहे निर्माण कार्य प्राधिकरण की नया बाजार में बड़ी कार्रवाई व्यावसायिक निर्माण पर लगाई रोक

स्थानीय फुटकर व्यापारियों द्वारा वर्तमान स्थिति का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी कर टमाटर एवं सब्जियों में फुटकर मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर बाजार में महंगा टमाटर एवं सब्जियों का विक्रय कर आम जनमानस को महंगी सब्जियां खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है

वही स्थानीय स्तर पर टमाटर एवं अन्य सब्ज़ियों के दैनिक मूल्यों में फुटकर व्यापारियों की मुनाफाखोरी रोकने के लिए सब्जियों के मूल्य को नियंत्रण करने हेतु एक अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है

  • गठित कमेटी द्वारा स्थानीय स्तर पर प्रतिदिन मंडी में थोक में विक्रय की रेट लिस्ट टमाटर व अन्य सब्जियों के दामों में स्थानीय फुटकर व्यापारियों को लाभांश जोड़कर प्रतिदिन के मूल्यों को निर्धारण कर रेट लिस्ट स्थानीय बाजारों को उपलब्ध कराई जाएगी
  • समय-समय पर फुटकर बाजार का औचक निरीक्षण किया जाएगा एवं निरीक्षण के समय निर्धारित दरों से अधिक दरों पर सब्जियों का विक्रय करते पाए गए फुटकर व्यापारियों पर मुनाफाखोरी तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाएगा
  • टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों के दामों के बाजार मूल्य को नियंत्रण किए जाने हेतु गठित कमेटी निम्न वत है संबंधित उप जिला अधिकारी एवं उनके द्वारा नामित अधिकारी कर्मचारी -पुलिस प्रशासन संबंधित पुलिस उपाधीक्षक या उनके द्वारा नामित अधिकारी कर्मचारी -खाद्य आपूर्ति विभाग जिला पूर्ति अधिकारी या उनके द्वारा नामित अधिकारी कर्मचारी आदेश अपर जिला अधिकारी प्रशासन हल्द्वानी के द्वारा जारी किया गया