सिंचाई विभाग की गौलानदी के अंदर कबाड़ के कारोबारियों का वर्चस्व ?

सिंचाई विभाग की गौलानदी के अंदर कबाड़ के कारोबारियों का वर्चस्व ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | सरकारी परिसम्पत्तियों सिंचाई विभाग की गौलानदी के अंदर कबाड़ के कारोबारियों का वर्चस्व वही डेंजर जोन में टिन शेड , झोपड़िया बनाकर कर रहने की अनुमति कौन ?

मानसून में यदि गौला नदी का जलस्तर बढ़ने से जानमाल की हानि होने पर ज़िम्मेदार ?

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों की वास्तविक सुंदरता को संजोकर रखे मुक्तेश्वर मे पर्यटन को दे बढ़ावा-मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू

सबसे अहम सवाल आखिर गौलानदी के अंदर इतने बड़े पैमाने पर कबाड़ का कारोबार किया जा रहा है
सूत्रों के मुताबिक ज्ञात हुआ है कि छोटे छोटे बच्चों से कबाड़ खरीदने के पश्चय पैसे के एवज में नशे का समान मुहैय्या कराया जाता है
आखिर किसकी सर परस्ती में इतना बड़ा खेल खेला जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  परिवार वाद की राजनीति मारे हिचकौले मेरे बेटे को चुनाव लड़ाओ हरीश रावत बोले

ऐसा नही की शासन प्रशासन , पुलिस प्रशासन समय समय पर इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी करता है

परन्तु इनके हौसले इतने बुलन्द है कि कारोबार सुचारू रूप से चलता रहता है

यह भी पढ़ें 👉  भूमि के खेत नंबर खसरा नंबर की जानकारी प्राप्त होने के बाद खरीद फरोख़त पर रोक लगाए जाने की कार्यवाही की जायेगी

किसकी शह ????