चुनाव आये जीत का ताज पहनाकर चले गए परन्तु चुनावी जिन्न की नहीं हुई बोतल में वापसी

चुनाव आये जीत का ताज पहनाकर चले गए परन्तु चुनावी जिन्न की नहीं हुई बोतल में वापसी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

नाबालिक बच्चे भी जानते है भूमि रेलवे की नहीं बेहतर सबक आयोजको द्वारा

हल्द्वानी | चुनावी जिन्न – रेलवे अतिक्रमण – 2022 चुनाव आये और जीत का ताज पहनाकर चले गए परन्तु इस बार चुनावी जिन्न की बोतल में वापसी के लिये वर्ष 2017 की तरह रातो रात ( SC ) स्टे ला अपनी पीठ थपथपाने की होड़ लगाने वाले नहीं आये आगे | वही एक नए बैनर ” बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ” के तले आज तिकोनिया बुद्धपार्क में नाबालिक मासूम बच्चो के साथ पछास प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी जोशी , टी आर पांडेय की अगुवाई में परिवर्तन कामी छात्र संगठन के महेश ने मौजूदा प्रदेश की भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए , सरकार पर गंभीर आरोप लगाए कि सरकार रेलवे के साथ मिलकर अतिक्रमण के नाम पर रेलवे प्रशासन घरों, स्कूलों और स्कूल आदि तोड़ना चाहता है। 2017 में मांगी गई सूचना के तहत रेलवे ने यह स्वीकार किया था कि उसके पास जमीन का मालिकाना हक नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  सोना हुआ 52 हज़ारी त्यौहारी सीजन में सर्राफा(जवैलर्स ) कारोबार में तेज़ी की अपार सम्भावनाये-घनश्याम रस्तोगी…देखे VIDEO

अब ऐसे में सवाल उठना जायज है कि जब जमीन पर रेलवे का मालिकाना हक ही नहीं है तो अब वह इसी जमीन पर अवैध् कब्जा क्यों बता रहा है। लोग यहां पर कई दशकों से निवास कर रहे हैं। अतिक्रमण की जद में आ रहे बनभूलपुरा की जनता ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया है। बस्ती बचाने के लिए बाल सत्याग्रह शुरू किया गया है। इसके तहत सोमवार को बस्ती बचाओ संघर्ष समिति की अगुवाई में गफूर बस्ती और ढोलक बस्ती के परिवार अपने बच्चों के साथ बुद्धपार्क पहुंचे और घरों को टूटने से बचाने के लिए धरना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही लाखो की स्मैक व 400 नशे के इंजैक्शनों के साथ पिता पुत्र व महिला गिरफ्तार

सरकार की ओर से उन्हें कई सुविधाएं दी गई है, अब सरकारी योजनाओं को दरकिनार कर उन्हें उजाड़ने की साजिश रची जा रही है। घर स्कूल कॉलेज अगर टूट जाएंगे तो हम कहां जाएंगे। इस संबंध् में सरकार को भी संज्ञान लेना चाहिए और यहां पर बसे हुए लोगों को न्याय दिलाने का काम करना चाहिए। वक्ताओं का कहना था कि सरकार का काम लोगों को बसाना है ना कि उन्हें बेघर करना। रेलवे प्रशासन द्वारा बनभूलपुरा में जिस तरह से घरों को तोड़ने की तैयारी की जा रही है वह गैर कानूनी है।

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल सीवर एवं पुनः मार्ग निर्माण व आन्तरिक मार्गो के सुधारीकरण का लोकार्पण

बनभूलपुरा क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थाएं हैं, अस्पताल हैं और कई धार्मिक स्थल हैं, लेकिन इन पर अब बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। बाल सत्याग्रह कार्यक्रम को पछास, प्रगतिशील महिला मंच समेत कई संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 7 के अनुराग व कक्षा 12 की आलिया ने किया। इस मौके पर टीआर पांडे, महेश, रजनी जोशी, जमील कुरैशी, रफीक, प्रकाश, नसीम, शहजाद, खलील सिद्दीकी, अल्तमस, आलिया, परवीन, आफताब, शाहनाज, चंदन, शेखर, रहीस, इंक्लाबी मजदूर केंद्र के दिनेश भट्ट, शहनाज, अफ़सरी, आरती, खात्मा, फरजाना, नाजमा, मिराज, निशा, अमीना, साबरा, रईस अहमद, इन्द्रानगर जन विकास समिति के तस्लीम अंसारी, रियासत, उमेश आदि ने भागीदारी की।