स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत हुजूर इधर भी नजरें इनायत कीजिए

स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत हुजूर इधर भी नजरें इनायत कीजिए
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

महानगर हल्द्वानी क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य एवं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार शासन प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा महानगर हल्द्वानी को पर्यटन स्थल बनाने की कवायत को लेकर पार्को मुख्य चौराहों को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए सौन्द्रीयकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है | वही देखा जा रहा है कि नैनीताल रोड पर स्थित पार्को मैं आम जनमानस एवं पर्यटकों के लिए विकास कार्य निरंतर किए जा रहे हैं , दूसरी ओर मुख्य चौराहों पर जैसे तिकोनिया चौराहा ,जेल रोड चौराहा व अन्य चौराहों मैं भी लाखों रुपया खर्च कर नया स्वरूप देते हुए सौन्द्रीयकरण का कार्य किया जा रहा है ,

यह भी पढ़ें 👉  आपदा ग्रस्त लोगों को त्वरित सुविधा मिले – धनसिंह रावत ,आपदा प्रबंधन एवं सहकारिता मंत्री

लेकिन वही इस कार्य के चलते स्वच्छ भारत अभियान को नगर निगम पलीता लगाते नज़र आ रहा है ,बात करते हैं कालाढूंगी रोड स्थित जेल रोड चौराहे की काफी लंबे समय से सौन्द्रीयकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ,वही मुख्य चौराहे के बीच एक प्रतिमा स्थापित की गई है जिसका उद्घाटन आचार संहिता के चलते अभी नहीं हो सका यदि वही बात की जाए तो इसी चौराहे से महज कुछ कदमों की दूरी पर

यह भी पढ़ें 👉  भव्य कलश यात्रा में 1100 महिलाओं ने किया प्रतिभाग शहर श्रीकृष्ण श्रीराधे जयकारों से भक्तिमय महिलाओं में भारी उत्साह माँ की गोद में नन्हे कान्हा…देखे VIDEO

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज – जीजीआईसी – शिक्षण संस्थान है जहां पर हजारों लड़कियां शिक्षा जहां करने आती हैं लेकिन वही देखा जा रहा है कि नगर निगम के द्वारा लचर सफाई व्यवस्था के चलते स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं अधिकारी कर्मचारी चौराहे के मध्य सौन्द्रीयकरण के कार्य के चलते निर्माण कार्य जारी है जिसके कारण स्कूल के मुख्य द्वार के पास दूषित पानी काफी दिनों से एकत्रित है जिसमें काई तक जम गई है ,

लेकिन किसी भी अधिकारी सफाई कर्मचारी की निगाह इस दूषित पानी की ओर ध्यान आकर्षित नहीं हुआ जबकि यहां से महज कुछ दूरी पर नगर निगम वार्डो के जागरूक जनप्रतिनिधि भी रहते हैं ,जो कि स्वच्छ भारत अभियान को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन उन्हीं के वार्ड के यह हालात देखते ही बनते हैं एक और जहां लाखों रुपया खर्च कर शहर को खूबसूरत बनाने की कवायत जारी है। ,वहीं दूसरी ओर मुख्य चौराहे पर गंदगी का यह आलम

यह भी पढ़ें 👉  शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी

अधिकारियों को स्वच्छता का आईना दिखाता नजर आ रहा है जिससे एक बात स्पष्ट होती है सरकार की स्वच्छ भारत अभियान की कथनी और करनी की व्यवस्थाओं की पोल खोलता नजर आता है

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...