आजादी के अमृत महोसत्व योजना के अन्तर्गत के तहत पूरे भारत वर्ष में 10 हजार गांवों को आदर्श ग्राम से जोड़ा जायेगा-धीराज सिंह गर्ब्याल

आजादी के अमृत महोसत्व योजना के अन्तर्गत के तहत पूरे भारत वर्ष में 10 हजार गांवों को आदर्श ग्राम से जोड़ा जायेगा-धीराज सिंह गर्ब्याल
ख़बर शेयर करें -

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |  जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आजादी के अमृत महोसत्व योजना के अन्तर्गत के तहत पूरे भारत वर्ष में 10 हजार गांवों को आदर्श ग्राम से जोड़ा जायेगा। भारत सरकार द्वारा जनपद में 9 ग्रामों को आदर्श ग्राम घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों को आदर्श ग्राम की जानकारी हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न विकासखण्डों में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
 • विकासखण्ड धारी के विकासखण्ड कार्यालय धारी में 19 अगस्त (शुक्रवार) को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह विकासखण्ड हल्द्वानी के विकासखण्ड कार्यालय हल्द्वानी में 20 अगस्त (शनिवार), विकासखण्ड रामनगर के विकासखण्ड कार्यालय में 25 अगस्त (गुरूवार),विकासखण्ड रामगढ़ के विकासखण्ड कार्यालय रामगढ़ 26 (शुक्रवार),विकासखण्ड ओखलकाण्डा के विकासखण्ड कार्यालय रामगढ़ 27 (शनिवार), विकासखण्ड भीमताल के विकासखण्ड कार्यालय भीमताल में 01 सितम्बर (गुरूवार), विकासखण्ड बेतालघाट के विकासखण्ड कार्यालय बेतालघाट मंे 02 सितम्बर(शुक्रवार) तथा विकासखण्ड कोटाबाग के विकासखण्ड कार्यालय कोटाबाग में 03 सितम्बर (शनिवार) को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
 • योजना का मुख्य उद्देश्य पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें और आवास, विद्युत और स्वच्छ ईधन, कृषि आदि,वित्तीय समावेश,डिजलटीकरण तथा जीवन यापन और कौशल विकास आदि क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक संकेतकों में सुधार किया जाये,ताकि अनुसूचित जाति और गैर अनुसूचित जाति जनसंख्या में असमानता समाप्त की जा सके और संकेतकों का स्तर कम राष्ट्रीय औसत तक बढ़ाया जा सके। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यशाला में सूचनाओं सहित प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।