Ad

मार्गदर्शन और उत्साहबर्धक रहा मोदी का उत्तराखंड दौरा: भट्ट

मार्गदर्शन और उत्साहबर्धक रहा मोदी का उत्तराखंड दौरा: भट्ट
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

यह भी पढ़ें 👉  2022 विधानसभा चुनावों में 4 पर भाजपा 1 में आप उत्तर प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी \ देहरादून 21 अक्टूबर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये दौरा हमेशा की तरह इस बार भी देवभूमिवासियों का मार्गदर्शन व उत्साह बढ़ाने वाला रहा । चाहे श्री बद्री-केदार पुनिर्माण हो चाहे रेल, सड़क व आज रोपवे का शिलान्यास हो, सब कुछ उनके द्वारा धार्मिक आस्था व विरासत के स्थलों को पुनः भव्यता व दिव्यता दिलाने के दैवीय प्रयास हैं, जिसका सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड को मिला है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि बाबा केदार के आदेश व मोदी जी के निर्देश अनुरुप ही हम सब मिलकर देवभूमि को 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

संविधान की धारा 19 एक ए मैं दी गई है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक...