मेयर जोगेंद्र रौतेला ने 5 वर्षो के विकास कार्यो को बताया अपनी उपलब्धि देखें>VIDEO

मेयर जोगेंद्र रौतेला ने 5 वर्षो के विकास कार्यो को बताया अपनी उपलब्धि देखें>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

पत्रकार मीडिया के लिए भी एक हाल आरक्षित किया जाएगा

  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी नगर निगम सभागार में मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने मिडिया से रूबरू होते हुए अपने पांच सालों के कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा मीडिया के सामने रखा। —

रौतेला ने बताया कि शहर के सुनियोजित विकास के लिए नगर निगम ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अवस्थाना विकास के लिए 2200 करोड रुपए दिए गए। जिनमें से 1300 करोड़ के टेंडर निकल चुके हैं और कार्य गतिमान है। —

मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि लगभग 200 करोड रुपए से हल्द्वानी शहर के कूड़े का स्थाई निदान किया जाएगा इसके अलावा आवारा जानवरों के लिए भी नगर निगम द्वारा एबीसी केंद्र की स्थापना किए जाने के साथ ही आवारा गोवंश को जल्द गौशालाओं में भेजने का कार्य भी किया जाने वाला है। इसके अलावा नगर निगम की आंतरिक सड़के जल्द गड्ढा मुक्त होगी, इसके लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया है। —

अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में निगम के द्वारा की गई विकास कार्यों की गाथा पत्रकारों के समक्ष रखी उन्होंने कहा कि निगम लगातार जन सुविधा बढ़ाने के लिए प्रयासरत है l प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा घोषित किए गए 2200 करोड रुपए में से 1300 करोड रुपए के टेंडर लगा दिए गए हैं शीघ्र इन पर कार्य शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में एक ऐसी सात मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी जहां हल्द्वानी के सभी कार्यालय एक छत के नीचे होंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे भूमि हल्द्वानी प्रकरण में याचिका कर्ता सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर जोशी को मिल रही धमकिया

मेयर जोगेंद्र रौतेला का कहना है कि इस भवन का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से नमो भवन रखा जाएगा इसके अलावा यहां पर 70 से अधिक वाहनों के खड़े होने की पार्किंग होगी वरिष्ठ जनों के लिए स्थान आरक्षित होगा तथा पत्रकार मीडिया के लिए भी एक हाल आरक्षित किया जाएगा उन्होंने कहा कि

जन सुविधाओं के नाम पर हल्द्वानी में पार्किंग की दिक्कतों को देखते हुए तिकोनिया से लेकर

सौरभ होटल के किनारे तक नहर को कबर कर पार्किंग तैयार की जा रही है जो कि शीघ्र ही जनता को समर्पित कर दी जाएगी इसके अलावा सिंधी चौराहे पर भी सिंचाई विभाग की भूमि को अधिग्रहित कर विकास प्राधिकरण के नाम पर दर्ज कर यहां पर भी पार्किंग स्थल विकसित किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  मोहब्बत के बहाने वासना की भूख मिटाने की लालसा ने दानिश द्वारा अपने दोस्त से भी कराया किशोरी का बलात्कार, फिर कपड़े से गला घोंट कर मार डाली

उन्होंने कहा कि लंबे समय से बना रहे विद्युत शवदाग्रह अब पुरानी कंपनी से हटकर नई कंपनी को दिया है और शीघ्र तैयार हो जाएगा और आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ —

इसके अलावा समय-समय पर विकास कार्यों को भी गति प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 7 से लेकर 34 तक अमृत योजना फर्स्ट के तहत पेयजल लाइन तथा शिवर लाइन बिछाई गई है जिससे लोगों को लाभ मिलना शुरू हो गया है प्रदेश का सबसे बड़ा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है जिससे पूरे नगर की सीवर का ट्रीटमेंट किया जाएगा —

मेयर डॉक्टर जोगिंदर रौतेला ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को बोर्ड का पूरा सहयोग मिला है तथा विशेष कार्यों के लिए बोर्ड की ओर से उन्हें विशेष अधिकार भी दिए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़कों को आसानी से चलने लायक बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है और निगम की सड़क अब चमचमाती हुई नजर आएंगे लोग निर्माण विभाग के साथ इस संबंध में कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सड़कों को और अधिक चौड़ा करने के लिए नहर कवरिंग को प्रमुखता से देखा गया है शहरी विकास विभाग की ओर से तथा कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत के विशेष प्रयासों से चौपला से कटघरिया और चौपाल से त्रिमूर्ति तक सड़क को चौड़ीकरण किया जा रहा है, शहर के सभी गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाई गई है पूर्व में जो कुल मिलाकर 500 600 स्ट्रीट लाइटर होती थी आज 3000 से अधिक स्ट्रीट लाइट है शहर में जगमगा रही है विशेष कर कालाढूंगी रोड में इसका विस्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने निरीक्षक/ उपनिरीक्षक के किये स्थानान्तरण

निगम का कार्यभार संभाला था तो उन्हें गिनती के कुछ वहांन मिले थे जिसे वह मुश्किल सफाई हो पाती थी आज शहर को स्वच्छ करने के लिए बनी सेवा का सहयोग लिया जा रहा है तथा वाहनों का बेड़ा 100 की संख्या को पार करने वाला है। तथा जिस शहर की अच्छी सफाई हो पा रही है उन्होंने कहा कि शहर में पार्कों को बढ़िया तथा सुंदर बनाए जा रहा है शहर के लोगों के लिए विभिन्न पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है ताकि लोग अपनी सुविधा अनुसार इसका लाभ लेकर अपने जीवन को स्वस्थ एवं निरोग बना सकें।