भीमताल कशमकश में समर्थक किसको टिकट ? —

भीमताल कशमकश में समर्थक किसको टिकट ? —
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखण्ड में 14 फरवरी को जनता अपने छेत्र के विकास की विचारधारा को लेकर अपनी ताक़त अपने अधिकार ( मतदान ) का प्रयोग कर अगले पांच वर्षो के लिये प्रदेश में सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेगी वही राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की टिकट को लेकर धड़कने बढ़ती जा रही है , पार्टी किसको देगी मौका विधायक की दौड़ में आगे निकलने का | वही दूसरी ओर सभी राजनीतिक दलों के पास प्रत्याशी चयन के लिए 1 महीने से कम का वक्त है , वही सभी दावेदार अपने आप को प्रवल दावेदार कहने से नहीं कर रहे गुरेज भाजपा एवम कांग्रेस दोनों के केंद्रीय आलाकमान जो पार्टी की जीत दर्ज़ कराये ऐसे प्रत्याशी को लेकर टिकट की घोषणा करने के लिए मंथन में जुटा हुआ है। यदि वर्तमान सरकार भाजपा की बात की जाए तो नैनीताल जिले में भाजपा के सामने भीमताल विधानसभा सीट में टिकट देना बड़ा ही रोमांचक रहने वाला है। क्योंकि यहां हाल ही में निर्दलीय चुनाव जीते राम सिंह कैड़ा को भाजपा में शामिल कर लिया गया है, लेकिन पार्टी का झंडा डंडा उठाने वाले कार्यकर्ता और दावेदार कैड़ा को स्वीकारने को नहीं तैयार। ऐसी परिस्थितियों में भीमताल विधानसभा में भाजपा को टिकट देना न सिर्फ चुनौती होगी बल्कि उसके बाद डैमेज कंट्रोल करना भी भारी पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कूड़ा कलेक्शन करने PCS अधिकारी स्वय वाहन चलाकर पहुंचे डोर टू डोर…देखे VIDEO

विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की तैयारी से पहले 2017 के आंकड़ों पर नजर डालें तो भीमताल विधानसभा में 2017 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे राम सिंह कैड़ा को 18878 यानी 30 फ़ीसदी मत मिले हैं। इसके अलावा भाजपा से उम्मीदवार गोविंद सिंह बिष्ट को 15432 यानी 25 फ़ीसदी मत मिले हैं और कांग्रेस के प्रत्याशी रहे दान सिंह को 14702 यानी 24% मत मिले हैं, जबकि पहाड़ में बसपा ने भी काफी वोट बटोरे हैं। तारा दत्त पांडे ने बसपा से 8444 वोट हासिल किए हैं इसके अलावा अन्य पार्टियां वह निर्दलीय 3 अंकों में सिमट कर रह गई। भीमताल विधानसभा में 2017 में 96683 मतदाताओं में से 61230 मतदाताओं ने मतदान किया 63.33 फ़ीसदी मतदान किया गया, जिसमें भाजपा के उम्मीदवार से 3446 वोट यानी 5.63% वोटों के मार्जिन से निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा विधायक बने हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शहर कूड़े के ढेर में तब्दील

भीमताल विधानसभा में अगर भाजपा के दावेदारों पर नजर डाली जाए तो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए राम सिंह कैड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व मंडी अध्यक्ष मनोज साह, यूसीडीएफ के चेयरमैन मुकेश बोरा और ब्लाक प्रमुख आशा रानी सहित कई दिग्गज शामिल है। बीजेपी के सामने सबसे बड़ी मुश्किल इस बात की है की पार्टी में शामिल किए गए विधायक राम सिंह के पक्ष में ज्यादातर कार्यकर्ता व संगठन के नेता अब तक स्वीकार नहीं पाए हैं इसके अलावा दावेदारों ने तो स्पष्ट कहा है कि पार्टी को सालों से सींच कर पार्टी का डंडा और झंडा उठाने वाले दावेदारों को ही टिकट दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की सर्वसम्मति से वक़्फ़ दरगाह चिराग अली शाह बाबा की देख रेख के लिए प्रशासक नियुक्त

पर्यटन की असीम संभावनाओं और विषम भौगोलिक परिस्थितियों सहित किसानों की समस्याओं से घिरे भीमताल विधानसभा में इस बार आपदा ने भी काफी जख्म दिए हैं, ऐसे में जनता किस पार्टी की ओर रुख करती है यह तो 10 मार्च को पता चलेगा लेकिन उससे पहले भाजपा के सामने चुनाव जीतने से पहले टिकट की जंग को मान मनोबल के साथ जीतना बेहद कठिन माना जा रहा है।