सनसनीखेज कौन हैं बनभूलपुरा की महिला जिसको मुरादाबाद से मौ0 जुनैद मौ0बिलाल लाखो की स्मैक की खेप देने आये

सनसनीखेज कौन हैं बनभूलपुरा की महिला जिसको मुरादाबाद से मौ0 जुनैद मौ0बिलाल लाखो की स्मैक की खेप देने आये
ख़बर शेयर करें -

बरेली के स्मैक सरगना इरफान तथा राजा के गुर्गे मौ0 जुनैद मौ0बिलाल लाखो की स्मैक के साथ सलाखों के पीछे
155.50 ग्राम अवैध स्मैक मय 02 अदद मोबाइल फोन बरामद होना कीमती लगभग 15 लाख रुपये।

1- मौ0 जुनैद पुत्र मौ0फाजिल निवासी असालतपुरा बड़ी मस्जिद थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र –32 वर्ष।
2- मौ0बिलाल पुत्र अब्दुल कासिम R/O असालतपुरा ठेकेदार वाली मस्जिद के निकट थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र –40 वर्ष।

मीरगंज बरेली के इरफान एव राजा दो अभियुक्तों द्वारा किसी महिला को लाइन नंबर 17 में लाल स्कूल के पास देने हेतू बताया बनभूलपुरा की उस महिला को इरफान एवं राजा ही जानते हैं

दिनांक 01 जनवरी, 2023 से 08 जून तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कुल 84 अभियोग पंजीकृत कर 101 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके के कब्जे से निम्न मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।

1- स्मैक:- 02 किलो 626 ग्राम 871 मिग्रा बरामद किया गया।
02 चरस:- 18 किलो 520 ग्राम 03 मिग्रा बरामद किया गया।

03 – गाँजा:- कुल 68 किलो 370 ग्राम गाँजा बरामद किया गया
04- नशीले ईंजेक्शन:- कुल 955 नशीले ईंजेक्शन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  जेल में कैद सभी महिलाओं को सशक्त करना है-ज्योति शाह मिश्रा>>देखे VIDEO

FIR NO 157/2023 > धारा 8/21 NDPS ACT > दिनांक घटना 08.06.2023

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।

डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल ( नोडल अधिकारी एएनटीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम् हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा , राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित ANTF व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 08-05-2023 को चैकिंग के दौरान 02 स्मैक तस्करों से भारी मात्रा में लाखों की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के विरूद्व थाना बनभूलपुरा में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही > थाना बनभूलपुरा व एस0ओ0जी0 नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना पर
क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) कुमायूं मंडल इकाई का गठन

अब्दुल की दुकान वाली गली निकट उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक ला0नं0 17 बनभूलपुरा थाना वनभूलपुरा के पास से पैदल आ रहे 02 व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा पीछा कर हिरासत पुलिस लेकर तलाशी ली गई

अभियुक्त मौ0 जुनैद पुत्र मौ0फाजिल निवासी असालतपुरा बड़ी मस्जिद थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र –32 वर्ष,
अभियुक्त मौ0बिलाल पुत्र अब्दुल कासिम R/O असालतपुरा ठेकेदार वाली मस्जिद के निकट थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र –40 वर्ष
के कब्जे से क्रमशः 91.50 ग्राम अवैध स्मैक व 64 ग्राम अवैध स्मैक कुल 155.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक ला0नं0 17 बनभूलपुरा थाना वनभूलपुरा से गिरफ्तार कर

दोनों अभियुक्तों के विरूद्द थाना बनभूलपुरा में एफआईआर न0- 157/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।1

बरामदगी

155.50 ग्राम अवैध स्मैक मय 02 अदद मोबाइल फोन बरामद होना कीमती लगभग 15 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें 👉  1010 रुपये के साथ अवैध सट्टे का कारोबारी गिरफ्तार

अभियोग का विवरणः-

अभियुक्त के विरूद्द बनभूलपुरा में एफआईआर न0- 157/2023 धारा 8/21  एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि वह इतनी भारी मात्रा में स्मैक को मीरगंज बरेली से इरफान तथा राजा नाम के दो व्यक्तियों से अपने हिस्से की अलग-अलग मात्रा में कम दामों में खरीद कर बनभूलपुरा की किसी महिला को लाइन नंबर 17 में लाल स्कूल के पास उस महिला को देने हेतु बताया था। तथा बनभूलपुरा की उस महिला को इरफान एवं राजा ही जानते हैं

नैनीताल पुलिस का नशा मुक्त नैनीताल अभियान लागातार जारी है ।

अपराधिक इतिहासः-

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

पुलिस टीम

  1. थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी।
    2.उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी ( प्रभारी SOG)।
  2. उ0नि0 शंकर नयाल ।
  3. हेड कानि0 त्रिलोक सिंह (SOG)।
  4. हेड कानि0 कुन्दन कठायत SOG)।
  5. कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा।
  6. कानि0 मौ0 यासीन।
  7. कानि0 दिलशाद अहमद।
  8. का0 अशोक रावत (SOG)।
  9. का0 दिनेश नगरकोटी (SOG)।

नोटः- पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रू0 नगद पुररूकार देने की घोषण की गयी।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...