पेट्रोल बम बनाने वाले फैज़ान सहित तीन नामजद सहित 14 उपद्रवी गिरफ्तार अब तक 58 ? >VIDEO

पेट्रोल बम बनाने वाले फैज़ान सहित तीन नामजद सहित 14 उपद्रवी गिरफ्तार अब तक 58 ? >VIDEO
ख़बर शेयर करें -

फैजान और शहजाद द्वारा दंगे के दौरान गाड़ी में पेट्रोल डालकर थानाध्यक्ष मुखानी का सरकारी वाहन में आग लगायी गयी।
शारिक और मौहम्मद दानिश के कब्जे से घटना में पीएसी के जवान से उपद्रवियों द्वारा उसकी राईफल छिनने के प्रयास करने के दौरान लूटी गयी सरकारी मैगजीन बरामद की गय

उपद्रवियों द्वारा जो पेट्रोल बम इस्तेमाल किये गये उनमें से 04 पेट्रोल बम फैजान के घर से बरामद किये गये हैं।

गिरफ्तार हुए 14 उपद्रवियों के नाम
1- शकील अन्सारी पुत्र जमील अहमद नि0 इन्द्रानगर बडी मस्जिद के पास बनभूलपुरा। (नामजद)
2- मौकिन सैफी पुत्र नईम सैफी निवासी शहजी मस्जिद के पास गौजाजाली। (नामजद)
3- जियाउल रहमान पुत्र अखलाख हुसैन निवासी सरताज कबाडी के पास ला.नं.-08, बनभूलपुरा। (नामजद)
4- शारिक सिद्दिकी पुत्र फिदा हुसैन नि0 ताज मस्जिद के पीछे नई बस्ती, वार्ड नं.-25, थाना-बनभूलपुरा।
5- मौहम्मद दानिश पुत्र मौहम्मद नईम नि0 लाईन नं.-14, वार्ड नं.-23, थाना-बनभूलपुरा।
6- मौहम्मद फैजान पुत्र अनीश अहमद नि. नई बस्ती, वार्ड नं.-26, मोमबत्ती की फैक्ट्री के सामने बनभूलपुरा। घटना वाले दिन उपद्रवियों द्वारा जो पेट्रोल बम इस्तेमाल किये गये उनमें से 04 पेट्रोल बम फैजान के घर से बरामद किये गये हैं।
7- सलीम मिकरानी पुत्र मौहम्मद आशिफ नि. वार्ड नं.-25, लाल स्कूल के पास, नई बस्ती, बनभूलपुरा।
8- शहजाद उर्फ छोटा पुत्र मौहम्मद अशफाक नि. निकट दुर्गा मन्दिर, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
9- अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ हालिपुरा नि. नई बस्ती काबी मस्जिद के पास निकट गोपाल मन्दिर बनभूलपुरा।
10- मो. इमरान पुत्र अनीश नि. नई बस्ती वार्ड नं.-36, बनभूलपुरा।
11- हैदर पुत्र मो. उमर नि. मलिक का बगीचा वार्ड नं.-31, मुस्तफा स्टोरिया के घर के पास बनभूलपुरा।
12- जावेद उर्फ फिसड्डू पुत्र अब्दुल रईम नि. नई बस्ती, बनभूलपुरा।
13- गुड्डू वारसी उर्फ टीन पुत्र नसीम अहमद नि. बड़ी मस्जिद के पीछे इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
14- फहद पुत्र शफीक मिंया नि. लाईन नं.-10, आजाद नगर बनभूलपुरा।

पेट्रोल बम बनाने वाले फैजान सहित तीन नामज़द 14 उपद्रवीं गिरफ्तार अब तक 58 ?

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | आज कोतवाली सभागार में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा एक बड़ा खुलासा किया गया नैनीताल पुलिस को बनभूलपूरा हिंसा मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 3 नामजद उपद्रवी सहित 14 अन्य की गिरफ्तारी की है। अब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 58 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आज शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  बिहार से भीमताल घूमने आए पर्यटक का खोया हुआ 30 हजार ₹ का Apple iPad को भीमताल पुलिस ने बरामद कर किया सुपुर्द> VIDEO

बता दें कि, नैनीताल पुलिस ने शुक्रवार को बनभूलपुरा हिंसा मामले में नामजद मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, उसके बेटे अब्दुल मोईद सहित नौ उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए थे। जिसमें से पुलिस ने नामजद शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जियाउल रहमान को भी गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि अब्दुल मलिक समेत सात नामजद अभी भी फरार चल रहे है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अलर्ट SSP Nainital ने सभी थाना प्रभारियों को दिए आपदा उपकरणों के साथ अलर्ट रहने के निर्देश।

पुलिस ने शारिक और मौहम्मद दानिश के कब्जे से घटना में पीएसी के जवान से उपद्रवियों द्वारा उसकी राईफल छिनने के प्रयास करने के दौरान लूटी गयी सरकारी मैगजीन बरामद की गयी वहीं घटना वाले दिन उपद्रवियों द्वारा जो पेट्रोल बम इस्तेमाल किये गये उनमें से 4 पेट्रोल बम फैजान के घर से बरामद किये गये हैं। फैजान और शहजाद ने दंगे के दौरान गाड़ी में पेट्रोल डालकर थानाध्यक्ष मुखानी का सरकारी वाहन में आग लगायी गयी थी।