उत्तराखंड के अंतर्गत वर्ल्ड एजुकेशन हब का निर्माण किया जाएगा – समित

उत्तराखंड के अंतर्गत वर्ल्ड एजुकेशन हब का निर्माण किया जाएगा – समित
ख़बर शेयर करें -

डोर टू डोर का कार्यक्रम कोविड-19 गाइडलाइन के तहत किया गया। जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया।

डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू , जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा राजीव लोचन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता दीप पांडे के साथ कार्यकर्ताओं ने दुर्गा सिटी सेंटर नैनीताल रोड में चुनाव प्रचार किया।

अतुल अग्रवाल ,” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि अब आम आदमी पार्टी के साथ हल्द्वानी क्षेत्र की पूरी जनता खड़ी है। जनता द्वारा जिस तरह का सहयोग और मनोबल हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू को दिया जा रहा है। उससे साफ जाहिर है कि इस बार जनता बीजेपी और कांग्रेस को मौका ना देकर आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाना चाहती है और दिल्ली विकास मॉडल को उत्तराखंड में भी लागू करना चाहती है।
प्रत्याशी समित टिक्कू को जनता से पूर्ण समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला इंस्पेक्टर द्वारा लड़की को पीटना पड़ा भारी एसएसपी ने महिला इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया


मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि हल्द्वानी में और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी किन मुद्दों को लेकर युवाओं को रिझा रही है। इस पर प्रत्याशी समित टिक्कू ने कहा कि अगर हम हल्द्वानी की, उत्तराखंड की बात करें तो सबसे पहले मालिकाना हक की लड़ाई के लिए हम संघर्षरत हैं। साथ ही युवा वर्ग के लिए रोजगार एक बड़ी समस्या है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा। उसके अलावा हल्द्वानी में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या के रूप में उभरा है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद हम पार्किंग्स बनाएंगे। रिंग रोड के निर्माण को लेकर संघर्षरत रहेंगे और इसके साथ ही एक जो महत्वपूर्ण मुद्दा है कि युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है ।अगर रोजगार की दर बढ़ेगी तो इस दलदल से युवा वर्ग दूर होगा, इसके लिए हम जनता को भी साथ लेंगे।
पेयजल का मुद्दा भी गंभीर मुद्दा है तो इस पर भी हमारी सरकार विचार-विमर्श करके एक्सपर्ट के साथ मिलकर इस समस्या से निजात पाएंगे। एक अन्य समस्या है कूड़ा निस्तारण जिसको लेकर ट्रेंचिंग ग्राउंड की स्थिति है। उस पर भी अल्प अवधि और दीर्घ अवधि को लेकर हम योजनाएं बनाएंगे। और आने वाले समय में हल्द्वानी और उत्तराखंड का नव निर्माण करेंगे‌।
अन्य दूसरा सवाल प्रत्याशी समित टिक्कू से पूछा गया कि युवाओं के एजुकेशन के लिए आम आदमी पार्टी किस तरीके से कार्य करेगी ।इस पर प्रत्याशी समित टिक्कू ने जवाब दिया कि हम हल्द्वानी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम चाहते हैं कि अच्छे स्कूलों का निर्माण हो । उत्तराखंड के अंतर्गत वर्ल्ड एजुकेशन हब का निर्माण किया जाएगा। अच्छे से अच्छे स्कूल स्थापित करेंगे और एक अच्छी यूनिवर्सिटी डिवेलप की जाएगी जहां सिर्फ कुमाऊं ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों के युवा भी हल्द्वानी को एक विकल्प के रूप में चुने।

यह भी पढ़ें 👉  8 फरवरी 2024 को हुई घटनाओं में घायल हुए पुलिस कर्मी, महिला कर्मी, निगम के कर्मचारी एवं पत्रकार बंधु को उचित मुआवजा दिलाया जाय-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल


इन्हीं महत्वाकांक्षाओं के साथ हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू जनता से वोटों की अपील कर रहे हैं। और ऐसा पूर्ण विश्वास है कि सत्ता में इस बार आम आदमी पार्टी आकर के उत्तराखंड का नव निर्माण करेगी

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...