आक्रोशित आपदा प्रभावितों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को सुनाई खरी-खोटी विरोध देख डगमगाए मंत्री

आक्रोशित आपदा प्रभावितों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को सुनाई खरी-खोटी विरोध देख डगमगाए मंत्री
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखंड सरकार और भाजपा के जनप्रतिनिधि विकास के बड़े-बड़े दावे करते हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है, ऐसा तब देखने को मिला जब खुद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट बेतालघाट पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई दरअसल समस्या यह थी कि बेतालघाट क्षेत्र में पिछले 4 महीने से पानी की बूंद बूंद को लोग तरस रहे हैं।

घंटों इंतजार में खड़े रहने के बाद कई किलोमीटर दूर से लोग पानी भरकर लाते है, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के बेतालघाट दौरे के दौरान ग्रामीणों का जमकर गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री के सामने जमकर विरोध किया यहां तक की भाजपा के ही कार्यकर्ता जो कि पेयजल किल्लत से परेशान थे उन्होंने भी केंद्रीय मंत्री के सामने साफ कर दिया कि न सड़क मांग रहे हैं न बिजली मांग रहे हैं कम से कम पीने का पानी तो मुहैया करा दो,

यह भी पढ़ें 👉  20 पेटी अवैध शराब का एंबुलेंस में एस्ट्रेचर पुलिस रह गई दंग

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंच पर बैठने से और पद लेने से कुछ नहीं होगा धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा। ग्रामीणों और केंद्रीय मंत्री के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जा चुके नैनीताल के विधायक संजीव आर्य का कहना है कि विकास कार्य न होने की वजह से ही उन्होंने भाजपा छोड़ी थी यही वजह है कि लोग आज इतने आक्रोशित हैं कि सरकार के प्रति उनका गुस्सा लाजमी है। हालांकि केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि ये कोई आक्रोश नहीं था, जनता की समस्याओं को लेकर उनकी नाराजगी थी जो कि स्वाभाविक भी है। तत्काल संज्ञान लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिलाधिकारी को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दे दिए, गौरतलब है कि चुनाव नजदीक है ऐसे में लोगों का आक्रोश सत्ता के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जिस कदर बढ़ रहा है उससे स्पष्ट है कि आने वाले दिन सत्तासीन भाजपा के लिए ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी सेवा के सौदागर नहीं वोटों के सौदागर – प्रदीप बिष्ट

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बाजार में ज़बरदस्त टक्कर गाड़ी के उड़े परखच्चे,,,,,

खबर शेयर करें…

देखे विडिओ