गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस चली गाँव की ओर

गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस चली गाँव की ओर
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल , हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी |जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है ,वैसे वैसे प्रदेश में कांग्रेस जनता जनार्दन से सम्पर्क कर दूरिया कम करने का निरन्तर प्रयास कर रही है | विगत पिछले चार वर्षो के पश्चात पहली बार कुम्भ की भांति कांग्रेस गांधी जयंती मनाने जा रही है , जैसा कि आज मिडिया से रूबरू होते हुए उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर ज़रिता लेफ्तलांग ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर इस पहल के जरिए गांवों में कांग्रेस एक कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है जिसका नाम है कांग्रेस चली गावँ की ओर, ये कार्यक्रम कल एक अक्टूबर को शुरू होगा जो 3 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके तहत उत्तराखंड की 670 न्याय पंचायतों में कांग्रेस के 14 वरिष्ठ नेता रात्रि प्रवास कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से रूबरू भी होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किए

उत्तराखंड की न्याय पंचायतों में कांग्रेस नेता भाजपा सरकार की कुरीतियों औऱ राज्य सरकार की विफलताओं के प्रति जनता को आगाह करेंगे, कॉंग्रेस चली गांव की और कार्यक्रम में नेता 3 दिन गांव का प्रवास करेंगे, जिसमें कुमाऊँ मंडल में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, गोविंद सिंह कुंजवाल, जबकि गढ़वाल मंडल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और किशोर उपाध्याय मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर के आरोपो पर सुमित ने किया पलटवार*देखे वीडियो क्या कहा

इस मौके पर कांग्रेस ने एक किट भी लांच की जिसमें झंडे, बैज और शॉल शामिल है, न्याय पंचायत में जाने वाले कांग्रेस नेता उन ग्रामीणों के घर मे झंडा लगायेंगे औऱ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी करेंगे जहां वे रात्रि प्रवास करेंगे। चुनाव को लेकर कांग्रेस की नीतियों को लोगों के सामने रखा जाएगा। साथ ही ग्रामीण इलाकों के लोगों के सामने भाजपा के भाजपा की काली करतूतों को बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ‘‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2047 भारत के लिए दृष्टिकोण में 4 प्रतिभागियों विजेताओं को किया पुरस्कृत

देखे वीडियो

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *9927753077 ** 6399599595

अवैध कनेक्सन जल संयोजन से संचालित कार वाशिंग सेंटर विभाग की मिलीभगत \ अनदेखी ?

अवैध कनेक्सन जल संयोजन से संचालित कार वाशिंग सेंटर विभाग की मिलीभगत \ अनदेखी ?

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,, जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी रामनगर द्वारा अवगत...