चोरी की वारदात में वांछित 2 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

चोरी की वारदात में वांछित 2 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | शिकायत कर्ता मौ0 दिलशाद पुत्र मौ0 इशहाक निवासी लाईन नम्बर 10 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल के तहरीर अज्ञात चोरो द्वारा खुद के गोदाम के दरवाजे का कुण्डा तोड़कर रात्री मे 4 सरसो के तेल के कनिस्तर व 02 रिफाण्ड तेल के टीन चोरी करने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया गया , जिसके आधार पर थाना बनभूलपुरा में मुकदमा FIRNO-290/19 धारा 380/457/411/34 IPC बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम मे दिनांक 8/8/2020 को अभि0 जावेद पुत्र सफीक निवासी चोगरलिया रोड़ रेलवे फाटक के पास बनभूलपुरा तथा मतीन उर्फ फरीद पुत्र मोवीन निवासी ला0न0-17 बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया। जिसमे अभि0 सलमान खान पुत्र मोहम्मद उमर खानँ निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा जिला नैनीताल घटना के दिन से ही लगभग 08 माह पूर्व से फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावशाली ढंग से रोक लगाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें-धीराज सिंह गर्ब्याल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- नैनीताल द्वारा चोरी की घटना में वाछित अभियुक्त उपरोक्त का शीघ्र पता करने व गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक-09.06.2021 को मुखबिर की सूचना पर अभि0 निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा जिला नैनीताल सम्बन्धित FIRNO-290/20 धारा 380/457/411/34 IPC को रानीखेत स्थित भारतीय स्टेट बैक के पास होटल हिमालय इन के बगल मे पाईप लाईन मे काम करते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विदेश जाने के चक्कर में न हो जाये जालसाज़ी के शिकार

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास:-1- FIRNO-273/19 U/8/21 NDPS.ACT थाना बनभूलपुरा 2- FIRNO-18/10 U/S 398/401 IPC थाना बनभूलपुरा3- FIRNO-02/13U/S 392 IPC थाना बनभूलपुरा 4- FIRNO-4/13 U/S 4/25 A.ACT थाना बनभूलपुरा 5- FIRNO-219/18 U/S 3/10 गुण्डा अधि0 थाना बनभूलपुरा 6- FIRNO-02/20 U/S 8/21 NDPS.ACT थाना बनभूलपुरा 7- FIRNO-290/20 U/S 398/457/380/411/34IPC थाना बनभूलपुरा में पूर्व से ही दर्ज़ है ,

यह भी पढ़ें 👉  तहसील दिवस तीन चेहरे तीन मुद्दे बिजली पानी सड़क 23 वर्षो से जस के तस ?

पुलिस टीम:-उ0नि0 संजय बोरा ( थाना बनभूलपुरा ) कानि0 नारायण बर्मा ( थाना बनभूलपुरा ) कानि0 कमल पन्त (थाना बनभूलपुरा)
विवेचक:- उ0नि0 संजय बोरा ( थाना बनभूलपुरा )