बैलपडाव कैलाखेडा से कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

बैलपडाव कैलाखेडा से कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए- शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया प्रीति प्रियदर्शिनी महोदया नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी/क्रय-विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढुगी के नेतृत्व में आज चौकी बैलपडाव थाना कालाढूगी पुलिस के कानि० हरपाल सिंह, कानि० अशोक कुमार द्वारा अभियुक्त निवासी ग्राम महादेवपुर बैलपडाव थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल के कब्जे से करीब 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर ग्राम महादेवपुर के कब्जे से बरामद कर उक्त निवासी के विरूद्व थाना कालाढुगी मे मुकदमा अपराध संख्या -113/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आंदोलनकारियों के हक़ में आम आदमी पार्टी

उ०नि० रमेश पंन्त, कानि० राजकुमार, कानि०जगबीर सिंह द्वारा अभियुक्त निवासी ग्राम मोहली जंगल थाना कैलाखेडा जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से करीब 25 लीटर कच्ची शराब को वाहन संख्याः- यू0के018 एफ-4028 परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया उक्त निवासी उपरोक्त के विरूद्व थाना कालाढूंगी में मुकदमा अपराध संख्या: – मुकदमा अपराध संख्या:-114/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया आबकारी अधिनियम के मो०सा० उपरोक्त को एम0वी0 अवैध तस्करी में इस्तेमाल किए जाने के अंतर्गत एमवी एक्ट के एक्ट के तहत सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नजूल भूमि पर भूमाफियाओं ने बिना अनुमति बनाई बाउंड्री वाॅल मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तोडने के निर्देश
जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

अधिनस्थो से कहा–हमारा उद्देश्य जनता की सेवा, पीड़ितों को न्याय दिलाना है प्राथमिकतासमीक्षा बैठक से पूर्व सेवानिवृत्त हो रहे 03 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित,...