महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया
ख़बर शेयर करें -

NEWS HALDWANI ( अतुल अग्रवाल ) आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर
महिला जागरूकता कैम्प गणपति सेवा संस्था द्वारा आयोजित किया गया
संस्था की अध्यक्ष दया सनवाल के द्वारा कहा गया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए
प्रोत्साहित किया गया साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंकिंग कोडिनेटर द्वारा
महिलाओ के लिए बचत धनराशि हेतु खाते खुलवाए गए ताकि महिलाये अपने स्वय समूह के द्वारा
बनाई गई वस्तुओ की बिक्री कर धनराशि की बचत कर सके
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंकिंग कोडिनेटर ने महिलाओं को लोन की जानकारी भी दी गई

यह भी पढ़ें 👉  हाजी मेहबूब अली के नेतृत्व में भाजपा के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया

साथ ही महिलाओ द्वारा धूप ,अगरबत्ती ,बड़ी ,मुंगौड़ी , ऐपण , दाले , मंदिर की सामग्री तैयार करवाने हेतु
समूह की महिलाओं को जागरूक किया गया ,साथ ही महिलाओ के द्वारा एवं दृढ़ संकल्प लिया गया,
कि महिलाएं अपनी पहचान स्वय बनाएं इस अवसर पर कीर्ति समूह की भगवती जोशी
,पूजा स्वयं सहायता समूह की प्रेमा बोरा ,ने सहयोग किया इस अवसर पर
सुनीता जोशी, माया कश्यप, सुनीता देवी ,दीपा बगड्वाल आदि उपस्थित थे

यह भी पढ़ें 👉  आशा वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल 16वें दिन में पहुँची
  • न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनपक्ष *
  • हमारा यू ट्यूब चैनल
  • हालात-ए-शहर *
  • सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *
  • अतुल अग्रवाल *
  • न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
  • 9927753077 *
  • 6399599595 *
यह भी पढ़ें 👉  आखिर कब मिलेगी मुक्ति जाम के ताम झाम से
सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी ----- हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता...