राज्य सरकार व मेडिकल प्रशासन अपनी कही बातो से मुकरे आक्रोशित उपनल कर्मचारियों ने की सांकेतिक हड़ताल

राज्य सरकार व मेडिकल प्रशासन अपनी कही बातो से मुकरे आक्रोशित उपनल कर्मचारियों ने की सांकेतिक हड़ताल
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | सुशीला तिवारी अस्पताल में डयूटी कर रहे उपनल कर्मचारियों द्वारा विगत पिछले वर्षो से अपनी मांगो को लेकर शासन प्रशासन व अस्पताल प्रशासन से लगातार कई दौर वार्ता की जाती रही , वही अपनी जायज़ मांगो को लेकर विगत कुछ माह पूर्व पुरे प्रदेश में उपनल कर्मचारियों के द्वारा धरने प्रदर्शन एव हड़ताल भी की गई , परन्तु सरकार के आशवासन पर एवम कोविड को देखते हुए हड़ताल निरस्त की गई , उस वक़्त भी अस्पताल प्रशासन के द्वारा जल्द ही समस्याओं और मांगो के निस्तारण की बात अधियकारियो ने कहीं थी, परन्तु बुधवार को सैलरी व भत्ते को लेकर फिर सांकेतिक हड़ताल की गई जिसकी वजह से कुछ देर के लिए अस्पताल में आपाधापी जैसा माहौल हो गया कर्मचारियों का कहना था कि राज्य सरकार वह मेडिकल प्रशासन अपनी कही बातों से मुकर रहा है विगत दिनों उपनल के कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल को कोविड-19 संक्रमण के चलते मानवता की दृष्टि से खत्म कर दिया गया था

यह भी पढ़ें 👉  सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार ने बहुउद्देशीय विधिक,जागरूकता शिविर का दीप प्रज्वलित करते हुए किया शुभारंभ

सुशीला तिवारी अस्पताल में उपनल कर्मियों का आरोप है कि कुछ उपनलकर्मी व स्थाई कर्मियों की कोविड-19 ड्यूटी नहीं लगाई जाती,पिछले वर्ष भी कोविड-19 में उनकी ड्यूटी नहीं लगी व अभी भी उनकी ड्यूटी नहीं लगी है, ऐसे में एक समानता कैसे होगी ,यह भी बताया गया कि पिछले वर्ष कोविड-19 में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि ₹11000 भी वर्तमान समय तक नहीं मिली है, एव सैलरी भी नहीं मिल रही है तथा 3 माह मैं मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिली है , राज्य सरकार द्वारा आज तक भी उपनल कर्मचारियों के लिए कोई भी घोषणा नहीं की गई है, इसी बात को लेकर आज उपनल कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन एव राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ0 चन्द्र सिंह भैसोड़ा के समक्ष अपनी नाराज़गी वयक्त की जिसके बाद उपनल कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कि आपकी बातों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने टप्पेबाजों पर लगाम लगाई जरूरी कागजात व 30 हज़ार की नकदी वापस लौटाई>VIDEO

सुशीला तिवारी अस्पताल में उपनल कर्मचारियों के हड़ताल की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सीओ सिटी शांतनु पराशर उपनल कर्मियों से वार्ता कर कर्मचारियों को वापस काम पर भेजा और उन्हें आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों तक आपकी बात पहुंचाई जाएगी। इस समय कोविड-19 संक्रमण का दौर है और अस्पताल को आप की आवश्यकता है इसलिए आप हड़ताल ना करें।

वही हल्द्वानी एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र द्वारा बताया गया कि उनको सूचना मिली थी की सुशीला तिवारी अस्पताल में उपनल कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। एसपी सिटी के द्वारा बताया कि हमारे द्वारा वहां पहुंचकर कर्मचारियों को समझाया गया की आप हड़ताल ना करें, आपका मानदेय आज शाम तक दिलाने की कोशिश की जाएगी। एवम प्रोत्साहन राशि के लिए भी उच्च अधिकारियों से बात कर उसको भी दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब के साथ व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में

सुशीला तिवारी में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ हेमा आर्य द्वारा बताया गया कि हम अपनी मांगो को लेकर काफी लम्बे समय से लामबंद है , हमसे वार्ता कर आश्वाशन दिए जाते है ,परन्तु पुरे नहीं किये जाते है , इसी लिए आज हमको सांकेतिक हड़ताल करने के लिए बाध्य होना पड़ा ,लेकिन आज हमारी मांगे समान वेतन समान सुविधाएं के आश्वासन के बाद खत्म की गई थी, लेकिन आज तक उस पर कोई भी कार्यवाही राज्य सरकार द्वारा नहीं की गई है।