28 मामलो में वांछित शातिर पिद्दा 350 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस हिरासत में

28 मामलो में वांछित शातिर पिद्दा 350 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस हिरासत में
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में 10 ताबड़तोड़ चोरियों को मात्र तीन दिन में अंजाम देने वाला शातिर पिद्दा नैनीताल पुलिस की हिरासत में है ,प्रमोद कुमार उर्फ पिद्दा पूर्व में भी 28 मुकदमों में जेल की हवा खा चुका है ।

बीते दिन हुई घटनाओ का विवरण

1- 13.01.22 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा जीवन लाल नि0 तीनपानी हल्द्वानी की श्री साई डिजिटल फोटो स्टूडियो से ताला तोड़कर लगभग 1300 रू0 चोरी कर लिए

2- दि0 13.01.22 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा तनूज सोनकर नि0 तीनपानी हल्द्वानी की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से ताला तोड़कर लगभग 12700/- रू0 चोरी कर लिए

3- दि0 13.01.22 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा बबलू कश्यप नि0 तीनपानी हल्द्वानी की प्रिसं टेलर नाम से कपड़े की दुकान से ताला तोड़कर लगभग 1100 रू0 चोरी कर लिए

4-दि0 13.01.22 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा चम्पा मेहता नि0 तीनपानी हल्द्वानी की माँ कालिका गृह उद्योग नाम की दुकान से ताला तोड़कर लगभग 16000/- रू0 व अन्य सामान चोरी कर लिए ।

5- दि0 13.01.22 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा श्रीमती कविता नि0 तीनपानी हल्द्वानी की डॉ लाल पैथोलोजी लैब से ताला तोड़कर लगभग 6500/- रू0 चोरी कर लिए इन घटनाओ के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी पर FIR NO 29/22 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ है ।

6- दि0 16.01.22 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा श्री दलीप रावत नि0 सत्यलोक कालोनी टी0पी0नगर की दुकान महालक्ष्मी इन्टरप्राइजेज का तालातोड़कर 5000/- एंव मोबाइल फोन जिओ कम्पनी चोरी कर लिए ।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की उपस्थिति में ग्राम विकास अधिकारियों को किया सम्मानित

7- दि0 16.01.22 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा तारा सिंह राणा नि0 सत्यलोक कालोनी टी0पी0नगर की दुकान मेटलिंग मुवमेन्ट बेकरी से ताला तोड़कर लगभग 3000 रू0 व पर्स चोरी कर लिए

8- इसके अतिरिक्त दि0 16.01.22 की रात्रि में ही चोरो द्वारा सत्यलोक कालोनी टी0पी0नगर में श्री नीरज आर्या की दुकान जय माँ ट्रैडर्स,श्री देवीदत्त सनवाल की जय माँ बाराही नाम की दुकान व श्री ललित मिगलानी की फास्ट फूड की दुकान में भी ताला तोड़कर सेंधमारी की गयी जहाँ पर से चोरो के हाथ कोई भी सामान व नकदी नही मिली इन घटनाओ के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी में मु0अ0सं0 – 31/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ ।

शहर हल्द्वानी में उपरोक्त ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर घटनाओ के खुलासे के निर्देश दिए गए इस क्रम में हरवंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र सिंह चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरियो के अनावरण हेतु शहर हल्द्वानी,लालकुआ,रूद्रपुर जनपद उ0सि0नगर क्षेत्र के सी0सी0टी0वी0 कैमरो का अवलोकन किया गया तथा पुराने चोरो एंव संदिग्धो से लगातार पूछताछ एंव पतारसी सुरागरसी की गयी इस कड़ी में पुलिस द्वारा लगभग 350 सी0सी0टी0वी0 कैमरो की फुटेज खंगाली गयी व लगभग 70 से 80 संदिग्धो व पुराने शातिरो का सत्यापन एंव पूछताछ की गयी । इस क्रम में पुलिस को महत्तवपूर्ण सुराग हाथ लगे । उपरोक्त कार्यवाही के परिणामस्वरूरप दि0 18.01.22 को पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटनाओ में संलिप्त अभि0 प्रमोद कुमार उर्फ पिद्दा पुत्र स्व0 बची राम नि0 दीना डी क्लास हल्दूचौड़ थाना लालकुआ जनपद नैनीताल को मुखबिर की सूचना पर कर्तव्य फैक्ट्री टी0पी0नगर के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभि0 प्रमोद पिद्दा एक शातिर नकबजन है । जिसके द्वारा पूर्व में भी हल्द्वानी मुखानी,काठगोदाम,बनभुलपुरा, लालकुआ आदि थाना क्षेत्रो में कई नकबजनी की घटनाओ को अंजाम दिया गया है । जिसके विरूद्ध अब तक लगभग जनपद नैनीताल में 28 अभियोग पंजीकृत है ।अभियुक्त प्रमोद पिद्दा 2 माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है । जेल से छूटते ही उसके द्वारा ताबड़तोड़ चोरियो को अंजाम दिया गया ।
प्रमोद पिद्दा का अपराध करने का तरीका पूर्व में भी इसी प्रकार रहा है एंव इस बार प्रमोद पिद्दा द्वारा जेल से छूटने के उपरान्त अपना हुलिया भी बदल लिया था ।
अपराधिक इतिहास अभि0प्रमोद पिद्दा के विरूद्ध निम्न 28 अभियोग पंजीकृत है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री दिखे बगैर फेस मास्क के धूल उड़ने पर मफलर बना सहारा

1- FIR NO 43/01 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना लालकुआ,

2- FIR NO 1273/07 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0एक्ट चालानी थाना लालकुआ,

3- FIR NO 113/08 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना लालकुआ,

4- FIR NO 02/09 धारा 457/380 भादवि चालानी थाना लालकुआ ,

5- FIR NO 10/09 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना लालकुआ,

6- FIR NO 29/09 धारा 41 सी0आर0पी0सी0/411 भादवि चालानी थाना लालकुआ,

7- FIR NO 35/09 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट चालानी थाना लालकुआ,

8- FIR NO 422/11 धारा 2/3गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना लालकुआ,

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी ही असली ईद है

9- FIR NO 165/14 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना लालकुआ

10- मु0क्र0सं0 2458/11 धारा 110 जी सी0आर0पी0सी0 चालानी थाना लालकुआ,

11- FIR NO 149/17 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना लालकुआ,

12- FIR NO 150/14 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना लालकुआ,

13- FIR NO 163/11 धारा 398/401 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी,

14- FIR NO 136/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना हल्द्वानी,

15- FIR NO 182/11 धारा 454/380/411भादवि चालानी थाना हल्द्वानी,

16- FIR NO 155/17 धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट चालानी थाना हल्द्वानी,

17- FIR NO 222/11 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना हल्द्वानी,

18- FIR NO 547/13 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी,

19- FIR NO 285/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट कोतवाली हल्द्वानी,

20- FIR NO 406/19 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी,

21- FIR NO 78/13 धारा 457/ 380/411 भादवि चालानी थाना ह्ल्द्वानी,

22- FIR NO 82/13 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना हल्द्वानी,

23- FIR NO 223/19 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना काठगोदाम,

24- FIR NO 149/17 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना मुखानी,

25- FIR NO 150/17 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना मुखानी,

26- FIR NO 155/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मुखानी,

27- FIR NO 214/19 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना मुखानी,

28- FIR NO 215/19 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना मुखानी

बरामदगी

1- FIR NO 29/22 में चोरी गए माल में से कुल 31000 रू0 बरामद हुए है ।

2- FIR NO 31/22 में चोरी गए माल मे से कुल 6000रू0 व एक मोबाइल फोन व वादी का पर्स बरामद हुआ है ।