कुमायूं जनपदों में नशे के तस्करो पर शिकंजा बड़ी मात्रा में ड्रग्स अभियुक्त पुलिस हिरासत में

कुमायूं जनपदों में नशे के तस्करो पर शिकंजा बड़ी मात्रा में ड्रग्स अभियुक्त पुलिस हिरासत में
ख़बर शेयर करें -

1,5 किलो चरस – 37.93 किलोग्राम गाॅजा – एवम 13 , 058 ग्राम स्मैक की बरामदगी

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | एस0एस0पी0 अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को दिये गये कड़े निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस नशे के तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है।
इसी क्रम मे दिनाॅक- 13.11.2021 को एस0ओ0जी0/ सल्ट पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान नैल कमान तिराहा में वाहन UK-07BB- 5933 कार को चैक किये जाने पर दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल- 37.93 किलोग्राम गाॅजा कीमत- 1,89,650 बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर दफौट मोटर मार्ग में बिलौना-दफौट रामलीला देख वापस आ रहे युवकों की कार गिरी खाई में तीन की मौत एक घायल


उक्त सम्बन्ध में उ0नि0 तरन्नुम सईद ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व लगातार चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं, एसओजी की सूचना पर वाहन चैकिंग में मारुति सुजुकी आर्टिका में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से गाँजा बरामद किया कर 8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत थाना सल्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ पर दोनों ने बताया कि एक वाहन चालक दूसरा सेल्स मैन है, सराईखेत से मुरादाबाद गाँजा ले जा रहे थे जिसे अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए पुड़िया बनाकर बेचते हैं, पुलिस की गिरफ्त में आ गये।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन वालो को निशुल्क पानी के कनेक्शन दिए जाए

इसी क्रम मे दिनाॅक- 13.11.2021 को एसओजी अल्मोड़ा ने मुखबिर की सुचना पर लमगड़ा पुलिस टीम के साथ मिलकर शहर फाटक के पास चैकिंग अभियान के दौरान पुष्कर सिंह बिष्ट उम्र 20 वर्ष ,पुत्र वीरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी पदमपुरी,थाना मुक्तेशवर ,नैनीताल को 01 किलो 500 ग्राम चरस ,कीमत 1,50000 बरामद साथ गिरफ्तार किया अभियुक्त केद्वारा पुलिस को बताया गया कि वह काशतकारी करता है , अल्मोड़ा में युवाओ को चरस बेचने के लिये जा रहा था , इसी दौरान पुलिस गिरफ्त में आया , अभियुक्त के खिलाफ NDPS के अंतर्गत कार्यवाही की गई

जनपद नैनीताल में 01 किलो 500 ग्राम चरस ,कीमत 1,50000 बरामद
पुष्कर सिंह बिस्ट पुत्र वीरेंद्र बिस्ट पदमपुरी थाना मुक्तेशवर ,नैनीताल
जनपद नैनीताल में – 8,05 ग्राम स्मैक
जनपद अल्मोड़ा में नशे की बड़ी खेप 01 लाख 90 हज़ार के गाँजे के साथ यू0पी0 के दो व्यक्ति गिरफ्तार
वाहन UK-07BB- 5933 कार से 37.93 किलोग्राम गाॅजा कीमत- 1,89,650 बरामद
1- सुरेंद्र सिंह उम्र- 40 वर्ष पुत्र भरत सिंह निवासी- शेखा, भरतपुर, पोस्ट भगवानपुर थाना सिविल लाइन मुरादाबाद उ0प्र0।
2- राजू उम्र-36 वर्ष पुत्र- रमेश सिंह निवासी- हरथला थाना सिविल लाइन मुरादाबाद, उ0प्र0।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री जागेश्वर आयेंगे तो यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों की आर्थिकी में वृद्धि होगी-एसएस संधू

कारवाही के दौरान पुलिस टीम – उप निरीक्षक देवेंद्र सामन्त , कांस्टेबल विनोद ,कांस्टेबल राजेन्द्र वर्मा एवं एसओजी अल्मोड़ा की टीम शामिल थी

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित...