उत्तराखंड की राजनीति से जनता झाड़ू से करेगी 22 में सफाया कांग्रेस भाजपा का-राखी बिड़लान आप

उत्तराखंड की राजनीति से जनता झाड़ू से करेगी 22 में सफाया कांग्रेस भाजपा का-राखी बिड़लान आप
ख़बर शेयर करें -

अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़़लान ने आज , लाल कुआं, कालाढूंगी, हल्द्वानी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के तीनों प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क करते हुए डोर टू डोर प्रचार किया । राखी बिडलान आज सुबह सबसे पहले लाल कुआं पहुंची ,जहां पहुंचते ही आप प्रत्याशी चंद्रशेखर पांडे एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया ।इसके बाद उन्होंने वहां जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को बने हुए 21 साल हो चुके हैं और इन 21 सालों में नेताओं और मंत्रियों का जमकर विकास हुआ है। इन 21 सालों में प्रदेश में 11 मुख्यमंत्री बने ,लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के बारे में ना सोचते हुए सिर्फ अपना और अपनों का विकास किया। इस प्रदेश के निर्माण के लिए यहां के आंदोलनकारी और शहीदों ने बहुत बड़ा बलिदान दिया और उनके संघर्ष से ही नए राज्य का निर्माण हो पाया लेकिन आज तक शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया।

यह भी पढ़ें 👉  भयंकर अग्निकांड कबाड़ा बना हादसे का कारण दुकान भी आई चपेट में लाखों का नुकसान

उन्होंने आगे कहा कि 21 सालों में आज तक यहां पर शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोजगार और पलायन जैसे गंभीर मुद्दों से लोग आज भी जूझ रहे हैं लेकिन अब समय आ चुका है बदलाव का। अबकी बार झाड़ू उठा कर जनता राजनीति में आई गंदगी को साफ करने का मन बना चुकी है और अब की बार झाड़ू उठा कर ही जनता कांग्रेस और बीजेपी का उत्तराखंड की राजनीति से सफाया कर के आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है। यहां से वह कालाढूंगी विधानसभा पहुंची जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मंजू तिवारी के साथ मिलकर नारायण नगर ,कुसुम खेड़ा में डोर टू डोर प्रचार किया और आम आदमी पार्टी की गारंटीयों से लोगों को रूबरू कराते हुए पर्चे बांटे उन्होंने कहा कि अब जनता कांग्रेस बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली अबकी बार जनता बदलाव चाहती है और जो पूरे राज्य में अंडरकरेंट आम आदमी पार्टी के लिए चल रहा है उससे जहां एक और कांग्रेस बीजेपी घबराए हुए हैं तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी के दौरान गाली-गलौज करना चौकी इंचार्ज को पड़ा भारी एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

यहां से वह हल्द्वानी पहुंची जहां उन्होंने आप पार्टी प्रत्याशी समित टिक्कु के साथ मिलकर गोसाई नगर, हीरानगर सागुड़ी गार्डन, वन विभाग क्वार्टर और नारी निकेतन गली में डोर टू डोर प्रचार किया और आम आदमी पार्टी की गारंटी से जनता को रूबरू करवाया उन्होंने हल्द्वानी की जनता से कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है ।हमने दिल्ली में कहा और उससे ज्यादा करके दिखाया ,उत्तराखंड में भी हम लोगों से वादा कर रहे हैं कि सिर्फ एक मौका आम आदमी पार्टी को दीजिए हमने जो वादे किए हैं उन वादों को सरकार बनते ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जड़ें आज भ्रष्टाचार की वजह से खोखली हो चुकी हैं ,लेकिन हम आपको यकीन दिलाते हैं कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार के सभी दरवाजों को बंद करके उत्तराखंड के बजट को दोगुना करने का काम आम आदमी पार्टी की सरकार करेगी ताकि जो वादे हमने जनता से किए हैं वह सभी वादे जनता के लिए पूरे हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  डबल इंजन सरकार उद्योगपतियों व पूँजीपतियों की कठपुतली बनकर रह गई-बल्यूटिया

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...