नहर पर बनी अवैध दुकानो पर गरजी जेसीबी अतिक्रमण निस्ते नाबूत

नहर पर बनी अवैध दुकानो पर गरजी जेसीबी अतिक्रमण निस्ते नाबूत
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | नगर निगम द्वारा महानगर हल्द्वानी में निरन्तर अतिक्रमण के खिलाफ मुनादी कर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण न करने एवं किये गए अतिक्रमण को स्वय हटाने की अपील की जा रही है वही देखने को मिल रहा है

कि अतिक्रमणकारियों इसको नज़रअंदाज़ कर रहे है | जिसके पष्चार नगर निगम के उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देशों पर अतिक्रमणकारियों पर बुलडोज़र गरजता हुआ नज़र आ रहा है , इसी कड़ी में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान तिकोनिया चौराहे वर्कशॉप लाइन से प्रारंभ हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  महापौर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने मंच से केंद्र एवम प्रदेश सरकार के साथ केन्द्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट विधायक बंसीधर भगत का आभार व्यक्त किया देखे VIDEO

यहां निगम ने अतिक्रमणकारियों के द्वारा अनिश्चित रूप से किए गए अतिक्रमण व फुटपाथ पर लगाए गए ठेलो को हटाया तथा आगे से अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी। साथ निगम ने वर्कशॉप लाइन पर बने कुछ अवैध फड़ो को भी ध्वस्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  शिवपुरी निवासी नवीन पांडे s/o शिवदत्त 17.15 ग्राम स्मैक के तस्कर को किया गिरफ्तार।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि एक सप्ताह से तिकोनिया चौराहे वर्कशॉप लाइन से होते हुए रेलवे बाजार चोरगलिया रोड रेलवे फाटक तक अतिक्रमण हटाए जाने की मुनादी कराई जा रही थी। परन्तु अतिक्रमणकारियों के द्वारा उसको नज़रअंदाज़ किया जा रहा है , जिसको देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की दैनिक पर्चियां कट रही हैं, वह लोग अपने आप को स्थाई किराएदार ना समझे।

यह भी पढ़ें 👉  हिल्ट्रॉन भीमताल के क्षेत्रीय कार्यालय LTDC के भवन से लोहे के ग्रिल, खिड़कियों एवं अन्य दस्तावेजों की चोरी में शामिल तीन अभियुक्तगण गिरफ्तार

अभियान में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, टी आई चतर सिंह , नगर निगम के अधिकारी , कर्मचारी , वसीम मियां, नगर निगम कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।