ग्राम प्रधान ने बरेली निवासी को दिया अनापत्ति पत्र ऋचा सिंह ने पकड़ी बड़ी गड़बड़ी की गई बड़ी कार्यवाही

ग्राम प्रधान ने बरेली निवासी को दिया अनापत्ति पत्र ऋचा सिंह ने पकड़ी बड़ी गड़बड़ी की गई बड़ी कार्यवाही
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान , विनीता त्रिलोक नौला द्वारा देवला तल्ला , दिनांक 01/ 07 / 2022

को दो अनापत्ति पत्र दिए गए जो कि मो नाज़िम ,मो यूसुफ पुत्र इब्राहिम , नवी अहमद, निवासी ठमिया बदलू पीलीभीत ,धमिपुर बरेली उत्तर प्रदेश एवम अब्दुल सफी पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी लाइन न0 8 बनभूलपुरा को ग्राम पंचायत देवला तल्ला में 800 वर्ग फिट भूमि पर आवासीय भवन बनाने का अनापत्ति पत्र दिया गया

यह भी पढ़ें 👉  4 माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायीका को मानदेय नहीं

प्राधिकरण सचिव ऋचा सिंह हल्द्वानी के केसर कॉलोनी फेस 2 में चंदन भोजक एवं डेवलेपर प्रदीप कर्नाटक द्वारा कॉलोनी विकसित करते वक़्त पार्क के लिए स्थल आरक्षित किया गया था।

जानकारी के मुताबिक पार्क को बेचने का प्रयास किया जा रहा है, इसके संबंध में कॉलोनी वासियों द्वारा जिलाधिकारी वंदना सिंह को शिकायती पत्र दिए जाने के उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जनहित के विषयों को लेकर भी खानापूर्ति की पैरवी कर रही सरकार: सुमित हृदयेश

डेवलपर एवं भू स्वामी को पार्क की भूमि विक्रय ना किए जाने के संबंध में भू स्वामी को निर्देशित करते हुए नोटिस भी जारी किया गया है। प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत देवला तल्ला मे चालान अंतर्गत कॉलोनी में बैंक लोन के लिए ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मानचित्र स्वीकृति प्रदान किए जाने एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने का मामला संज्ञान मे आने पर उक्त के संबंध में खंड विकास अधिकारी हल्द्वानी से संबंधित ग्राम विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उपलब्ध कराने हेतु पत्राचार किया गया।प्राधिकरण क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृत करने का अधिकार केवल प्राधिकरण को ही प्राप्त है। ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी एवं प्रधान के माध्यम नक्शे के संबंध मे कोई भी अभिलेख जारी किया जाना वैध नहीं है।

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...