हल्द्वानी-काठगोदाम छेत्र में बुखार के बढ़ते रोगियों के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु संयुक्त सघन अभियान

हल्द्वानी-काठगोदाम छेत्र में बुखार के बढ़ते रोगियों के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु संयुक्त सघन अभियान
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | आज दिनांक 12 अगस्त 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नैनीताल डाॅ

भागीरथी जोशी एवं नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम पंकज उपाध्याय के निर्देशों के क्रम में बुखार के बढ़ते रोगियों के दृष्टिगत संयुक्त प्रयास द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी नैनीताल डॉ. मनोज काण्डपाल के निर्देशन में वैक्टर जनित रोगों (डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया एवं जे.ई. आदि) से बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की Rapid Response Team (NVBDCP) एवं नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के कार्मियों की टीम द्वारा

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा क्षेत्र में कांग्रेस भाजपा केवल वोट बैंक की करते है राजनीती – सपा अख्तर अली

राजकीय मेडिकल काॅलेज, सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय,

राजकीय महिला चिकित्सालय एवं

सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में संयुक्त सघन अभियान चला कर डेंगू निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। जिसके अंतर्गत आमजनमानस को

यह भी पढ़ें 👉  ” परीक्षाओं पर चर्चा ” चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए-महापौर>देखे VIDEO

पोस्टर एवं पम्पलेटों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया तथा चिकित्सालयों के परिसर, चिकित्सकों के आवासीय परिसर, हाॅस्टलों आदि क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन, लार्वा साइडर स्प्रे, डस्टिंग एवं थर्मल फोगिंग आदि का कार्य किया गया। उक्त कार्यवाही में डॉ. मनोज काण्डपाल (जिला मलेरिया अधिकारी नैनीताल), एम.एस. सुलेमान, गिरीश त्रिपाठी, विनोद सुयाल, राम अवतार एवं नगर निगम के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।