Ad

मुख्य नगर आयुक्त एक्शन में कार्य मे अनिमितताये पाए जाने पर कर्मचारी की सेवा समाप्त

मुख्य नगर आयुक्त एक्शन में कार्य मे अनिमितताये पाए जाने पर कर्मचारी की सेवा समाप्त
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आज रविवार को प्रातः काल गैस गोदाम रोड पर नगर निगम के द्वारा दी जा रही सफाई व्यवस्था डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले वाहनों एवं चालक व हेल्पर 2 का सत्यापन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  2022 में भाजपा की बिदाई निश्चित * कांग्रेस चली गाँव गाँव घर घर *-महेश शर्मा

जिसमें वार्ड नंबर 43 के वाहन चालक राजीव शर्मा एवं देव राजौर की कार्य के प्रति घोर लापरवाही सामने आई जिसको लेकर नगर आयुक्त के द्वारा दोनों कर्मचारियों की कार्य के प्रति लापरवाही देखते हुए सेवाएं समाप्त की गई

वही मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया है कि डोर टू डोर कूड़ा वाहन एवं चालक व हेल्पर का सत्यापन अनिवार्यता किया गया है जिसमें कूड़ा चालाक गौरव व हेल्पर का कार्य उचित नहीं पाया गया एवं दूसरे चालक विकास व हेल्पर का कार्य सही पाया गया एवं तीसरे ड्राइवर राजीव शर्मा और हेल्पर का कार्य सही नहीं पाए जाने लगातार लापरवाही के दृष्टिगत

यह भी पढ़ें 👉  मरीजों को जल्द मिलेगी कोविड केयर सेन्टर में ईलाज सुविधा

दोनों को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर वाहन मौके से ही कब्जे में लिया गया आरक्षित वाहन चालक और हेल्पर को वाहन पर तैनात कार गैस गोदाम रोड व अन्य स्थानों पर कूड़ा कलेक्शन करने हेतु रवाना किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...