प्रियंका पर निशाना कांग्रेस में बग़ावत ? कहा – कुछ सनकी लोग चला रहे पार्टी……

प्रियंका पर निशाना कांग्रेस में बग़ावत ? कहा – कुछ सनकी लोग चला रहे पार्टी……
ख़बर शेयर करें -

देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में बवाल शुरू हो चुका है. पार्टी के नाराज नेताओं के गुट जी-23 ने एक बार फिर सीधे नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. इस बार निशाना प्रियंका गांधी पर भी साधा गया है. सूत्रों के मुताबिक, जी-23 नेताओं की बैठक के दौरान ये सवाल खड़ा हुआ कि चुनावों में हार के बाद राज्यों के इंचार्ज और महासचिवों से इस्तीफे क्यों नहीं मांगे गए? क्योंकि यूपी में प्रियंका गांधी ही इंचार्ज थीं और सब कुछ देख रही थीं, इसीलिए इन नेताओं ने सीधे प्रियंका पर निशाना साधा है.

पार्टी नेताओं ने उठाए कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल

बता दें कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि वो इन पांचों राज्यों में से किसी एक में सरकार बनाने में कामयाब होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गोवा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पार्टी बीजेपी को सत्ता से नहीं हटा पाई. वहीं पंजाब में जहां कांग्रेस सत्ता में थी, वहां आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पार्टी को हाशिए पर खड़ा कर दिया. इस चुनावी हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व को लेकर पार्टी के भीतर से एक बार फिर आवाजें उठना शुरू हो चुका है, जी-23 ग्रुप के नेताओं ने बैठक कर पार्टी को कई तरह की नसीहत दी हैं. जिससे पार्टी में फूट का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि इस बार इन नाराज नेताओं के साथ कई और नए नेता भी जुड़ गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नाले व नालियों पर अतिक्रमण कर बनी दुकान व मकान पर कोविड-19 संक्रमण खत्म होने के पश्चात होगी युद्ध स्तर पर कार्रवाई- महापौर रौतेला

सोनिया गांधी की कमेटी पर सवाल

इतना ही नहीं पार्टी के नाराज नेताओं के इस गुट ने बैठक में ये भी कहा कि, कांग्रेस को कुछ सनकी लोगों का ग्रुप चला रहा है. इस बैठक में तय हुआ है कि, नेता कांग्रेस आलाकमान से ये सवाल करेंगे कि राज्यों के इंचार्ज और महासचिवों से इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया? साथ ही जी-23 नेताओं की इस बैठक में ये भी चर्चा हुई कि हार की समीक्षा के लिए सोनिया गांधी ने जो कमेटी बनाई है उसमें वही लोग शामिल हैं जो हार के असली जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नहरों पर अतिक्रमण मीटिंगों का दौर जारी कब होगा समाधान करोडो की सड़के छतिग्रस्त आखिर ज़िम्मेदार ?,देखे VIDEO

पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस अब मंथन में जुट गई है, एक तरफ जहां नाराज नेताओं का जी-23 गुट मुखर नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस हार की समीक्षा में जुट गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी हार की समीक्षा के लिए पांच नेताओं को नियुक्त किया है. जो समीक्षा के बाद पार्टी में जरूरी संगठनात्मक बदलावों को लेकर सुझाव भी देंगे. इससे पहले सोनिया गांधी ने इन राज्यों के अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा था.

यह भी पढ़ें 👉  कोंग्रेसियो ने सड़को पर घोड़ा बुग्गी चलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जनाआक्रोश व्यक्त किया

बता दें कि पांच राज्यों में हार के बाद सोनिया गांधी ने अलग-अलग नेताओं को समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है, जिन पर जी-23 बैठक में सवाल उठाए गए. सोनिया गांधी ने यूपी में चुनावी हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को गोवा, सीनियर नेता जयराम रमेश को मणिपुर, अजय माकन को पंजाब और अविनाश पांडे को उत्तराखंड में हार की समीक्षा करने का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही इन नेताओं से कहा गया है कि राज्यों में जरूरी संगठनात्मक बदलावों को लेकर भी सुझाव दें.

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिलाधिकारी महोदया द्वारा 6 महीने पूर्व एक ब्यान दिया गया...