रैरा के प्रभावित शिष्टमंडल एवम जिलाध्यक्ष मेयर के नेतृत्व में सीएम मुलाकात की सीएम ने कही यह बात

रैरा के प्रभावित शिष्टमंडल एवम जिलाध्यक्ष मेयर के नेतृत्व में सीएम मुलाकात की सीएम ने कही यह बात
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL ,HALDWANI \ देहरादून नैनीताल जिले में रेरा लागू करने के बाद किसने के मन में उत्पन्न शंकाओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नैनीताल जनपद के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट – मेयर हल्द्वानी डॉ. जोगेन्द्र सिंह रौतेला – प्रमोद तोलिया – विकास भगत -पूरन भगत – आनंद दरम्वाल – उमेश नैनवाल – बब्बू रैकुनी – रवि मेहरा – कमल उपाध्याय – अजमेर सिंह प्रधान शिष्टमंडल ने भेंट की।
यह भी पढ़ें 👉  नहीं थम रहा नाबालिक लड़कियों का गुमशुदगी होने का सिलसिला छात्रा दो दिन से लापता

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के सभी हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर ही है। उन्होंने सचिव मुख्यमंत्री श्री एस.एन पाण्डेय को निर्देश दिये कि नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत किसानों को रेरा से जो भी समस्याएं आ रही हैं, जिलाधिकारी से रिपोर्ट लेकर पूरा परीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का परीक्षण कर यथा सम्भव उचित समाधान निकालने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी निर्णय लिये जा रहे हैं, वह जन भावनाओं के अनुरूप लिये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र में हो रहें कार्यों की ली जानकारी , दिए यह निर्देश

इस अवसर विकास भगत, आनन्द रमवाल, मण्डल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, पूरन भगत, प्रमोद तौलिया, रविन्द्र रैकूनी , त्रिलोक नौला, साकेत अग्रवाल, उमेश नैनवाल – बब्बू रैकुनी – रवि मेहरा – कमल उपाध्याय – अजमेर सिंह प्रधान उमेश शर्मा एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  14 किमी पैदल चलकर मतदान केंद्र पहुंच रहें मतदाता तीन बजे तक 55.65 फीसदी वोटिंग,

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

अधिनस्थो से कहा–हमारा उद्देश्य जनता की सेवा, पीड़ितों को न्याय दिलाना है प्राथमिकतासमीक्षा बैठक से पूर्व सेवानिवृत्त हो रहे 03 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित,...