आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से खुले क्वार्टरों में भरकर बेची जा रही है शराब

आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से खुले क्वार्टरों में भरकर बेची जा रही है शराब
ख़बर शेयर करें -

नोट ; ” हालात-ए-शहर ” पूर्ण रूप से इस खबर की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता ये खबर – मुकेश कुमार , 6395475131 नंबर से भेजी गई है

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ी खबर आ रही है लालकुंवा से आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देशी शराब की दुकान में बेची जा रही है खुली शराब” खुले क्वार्टरों में भरकर बेची जा रही है शराब।

यह भी पढ़ें 👉  आवासीय रिहाइशी इलाको में कबाड़ की दुकान किसी बड़े हादसे का इंतज़ार

लालकुआ कोतवाली चौराहे के समीप देशी शराब कि दुकान में खुले क्वार्टर में भरकर बेची जा रही है शराब के शौकीनों को मोटे दामों में शराब” बिना सील के बेचे जा रहे हैं क्वार्टर।

बिना सील के शराब बेचने को लेकर शराब के शौकीनों और सैलसमेनों में हो रही है झड़पें है” आबकारी विभाग के नाक के नीचे खेला जा रहा है सारा खेल” निर्धारित समय से पहले और समय के बाद भी खुल रही है नगर कि दोनो शराब की दुकानें है।

यह भी पढ़ें 👉  बेस हास्पीटल की चतुर्थ श्रेणी कर्मी को भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी कर रही थी ब्लैकमेलिंग कर्मी ने गटका ज़हर हालात नाज़ुक

लालकुआं नगर में अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी आए दिन हो रहे हैं झगड़े”निर्धारित समय के बाद खुल रही शराब कि दुकान पर ओवररेट को लेकर हो रहे है आये दिन झगड़े”बड़ी घटना के इंतजार में प्रशासन।

यह भी पढ़ें 👉  14 किमी पैदल चलकर मतदान केंद्र पहुंच रहें मतदाता तीन बजे तक 55.65 फीसदी वोटिंग,

बीते दिनों भी निर्धारित समय से बाद खुल रही अग्रेंजी शराब दुकान पर लोगों ने काटा हंगामा”ओवररेट और निर्धारित समय के बाद दुकान खुलने को लेकर हुआ हंगामा”सेलमेन और लोगों में हुई झड़प”11बजे तक खुल रही है दुकान”आबकारी विभाग और जिला प्रशासन के प्रति लोगों में भारी आक्रोश।