फेस मास्क लगाना फिर जरूरी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में निर्देश जारी

फेस मास्क लगाना फिर जरूरी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में निर्देश जारी
ख़बर शेयर करें -

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में फेस मास्क लगाना फिर जरूरी, निर्देश जारी, राज्य में कोरोना के खतरे को देखते हुए एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सात जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली में बढ़ रह कोरोना के खतरें को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थानों पर mask को अनिवार्य करने के निर्देश जारी कर दिए। सरकार ने कोरोना केस में दिख रही वृद्धि के बाद दिल्ली और एनसीआर, गाजियाबाद और नोएडा से जुड़े जिलों में मास्क को सभी सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य किया गया। राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। क्योंकि यहां पर कोरोना केस में वृद्धि होने लगी।
बात करें पूरे देश की तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए और 214 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना के मामले हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य इलाकों में देखने को मिल रहे हैं। इन इलाकों से लखनऊ आने वाले लोगों की टेस्टिंग कराई जाएगी। बता दें कि बीते शनिवार को 1150 मामले सामने आये और 4 मौत हुई थी यहां सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि सबसे ज्यादा मामले दिल्ली-एनसीआर में ही निकलकर सामने आ रहे हैं। की बात करे तो वर्तमान में मिल रहा हर चैथा केस दिल्ली-एनसीआर से ही सामने आ रहा है।
अगर बात केरं उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने एक बार से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में 115 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 29 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि, इससे पहले 135 नए मामले सामने आए थे। इस प्रकार कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी आई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

हेल्थ एंड हैप्पीनेस कार्यक्रम में आयुर्वेद से कैंसर जैसी बीमारी के बारे में बताया गया > VIDEO जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल *...