हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में स्वच्छता अभियान में ईको-चौपाल का आयोजन,भारी संख्या में जुड़े स्वंय सेवक ‘‘>VIDEO

हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में स्वच्छता अभियान में ईको-चौपाल का आयोजन,भारी संख्या में जुड़े स्वंय सेवक ‘‘>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

वन छेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने जौलासाल रेंज में पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिलाई शपथ

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | दिनांक 18.06.2023 को श्री बाबू लाल प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी तथा श्रीमती ममता चंद उप प्रभागीय वनाधिकारी नन्धौर/शारदा के निर्देशन में श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी जौलासाल रेंज द्वारा श्रमदान कार्यक्रम/स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि जौलासाल रेंज में दोगाड़ी अनुभाग की कुमिया बीट अंतर्गत दोगाड़ी ब्यानधुरा पैदल मार्ग में श्रमदान व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को याद करते हुए किया नमन

श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छता कार्यक्रम में चिन्ह्ति स्थलों में साफ सफाई का कार्य किया गया जिसमें स्थानीय युवाओं,

महिलाओं वरिष्ठ नागरिकों, स्वंय सेवी संगठनों, विद्यार्थियों इत्यादि द्वारा बड़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों स्वंय सेवकों इत्यादि को श्रमदान कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, वनाग्नि रोकथाम/नियन्त्रण इत्यादि में सहयोग हेतु श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षा एव कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने नए थाना/ चौकियों की दी सौगात> देखे VIDEO

श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छता अभियान में प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित, स्वच्छ बनायें रखनें की शपथ ली गयी, साथ ही प्रतिभागियों द्वारा वन विभाग की इस मुहिम की सराहना की गयी। श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा घर-घर जाकर स्थानीय लोगों को पालीथीन प्रतिबंध तथा स्वच्छता बनायें रखने के बारें में जागरूक किया गया।

वन छेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने जौलासाल रेंज में पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिलाई शपथ

यह भी पढ़ें 👉  बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मजदूर की दर्दनाक मौत

श्री सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा स्वच्छता अभियान में ईको-चौपाल का भी आयोजन किया, जिसमें लोगो द्वारा स्वच्छता के संबंध में अपने विचारों, अनुभवों इत्यादि को साझा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहेे- ललित मोहन पाण्डे उप वन क्षेत्राधिकारी, दीप चन्द्र मेहरा उप वन क्षेत्राधिकारी, अवतार सिंह राणा वन दरोगा, वन बीट अधिकारी पंकज सकलानी, सुमित खर्कवाल, बालम सिंह बोरा, दीपक परिहार, सन्नी कुमार, श्रीमती आशा आर्या तथा क्षेत्रीय ग्रामवासी इत्यादि।