थाना बनभूलपुरा ने गुण्डा एक्ट में 02 अभियुक्तों को भेजा जेल

थाना बनभूलपुरा ने गुण्डा एक्ट में 02 अभियुक्तों को भेजा जेल
ख़बर शेयर करें -

थाना बनभूलपुरा ने गुण्डा एक्ट में 02 अभियुक्तों को भेजा जेल

जी हाँ,सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।

शावेज उर्फ शावेश पुत्र स्व0 अब्दुल कय्यूम निवासी ला0नं0-06 बिलाली मस्जिद के पीछे, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष
निसार पुत्र नूर मोहम्मद निवासी नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 40 वर्ष को

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद में अपराध नियन्त्रण हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के निर्देशन में उ0नि0 सादिक हुसैन द्वारा मय हमराही पुलिस बल के साथ दिनांक- 28/07/2022 व दिनांक 26.05.2022 को बाद संख्या क्रमशः 46/2017 व 52/2019 धारा 3(3) गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम में
श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल महोदय के आदेश के अनुपालन 06 माह के लिए जिला बदर किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  राजपुरा क्षेत्र में अमृता योजना के तहत 2 करोड़ 40 लाख की बिछी लाइने नही होगी पानी की समस्या, ध्रुव


1- शावेज उर्फ शावेश पुत्र स्व0 अब्दुल कय्यूम निवासी ला0नं0-06 बिलाली मस्जिद के पीछे, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष
2 – निसार पुत्र नूर मोहम्मद निवासी नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 40 वर्ष को
जिला बदर की अवधि में थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत पाये जाने पर
दिनांक 15.10.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुकरमुत्तो की तरह हल्द्वानी में खुले कोचिंग सेंटर \ पी जी छात्रावास कर रहे छात्रों को भ्रमित

1- शावेज उर्फ शावेश उपरोक्त का अपराधिक इतिहास
(1) FIRNO-24/2016 UIS 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
(ii) FIRNO-191/2017 U/S 323/504/506/341 IPC थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)

2-निसार उपरोक्त का अपराधिक इतिहास

(1) FIRNO – 06/15 U/S 13 G. ACT. थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
(ii) FIRNO—39/15 U/S 13 G. ACT. थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
(iii) FIRNO-56/16 U/S 13. G. ACT. थाना
(iv) बनभूलपुरा (नैनीताल
FIRNO-219/19 U/S 13 G. ACT. थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
(v) FIRNO-247/19 U/S 13 G. ACT. थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
FIRNO-50/20 U/S 13 G. (V) ACT. थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
(vii) FIRNO-277/21 U/S 13 G ACT. थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
(vi) FIRNO-351/21 U/S 13 G ACT, थाना बनभूलपुरा (नैनीताल)
पुलिस टीम:-

यह भी पढ़ें 👉  बैंकों में नही पार्किंग की सुविधा उपभोक्ताओं पर चालान की मार

1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष थाना वनभूलपुरा
2- उ0नि0 सादिक हुसैन ,
3- कांस्टेबल रिजवान अली,
4- कांस्टेबल मुन्ना सिंह