भूमि सरकारी जेब भरे हमारी आखिर ? बड़ा खुलासा… देखे VIDEO

भूमि सरकारी जेब भरे हमारी आखिर ? बड़ा खुलासा… देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम की नविन मंडी गौलापार बाईपास रोड पर ( परिसंम्पत्ति ) भूमि है | जहा पर काफी वर्षो से साप्ताहिक शनिबाज़ार का संचालन नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के द्वारा किया जाता है | जानकारी के मुताबिक साप्ताहिक शनिबाज़ार में फड़ कारोबारियों को 6 X 6 का फड़ दिया जाता है , जिसके एवज में कारोबार करने वाले व्यापारियों की नगर निगम के द्वारा

( रु 20 ) की तहबाजारी की पर्ची कटी जाती है , परन्तु काफी लम्बे अर्से से स्थानीय \ बाहरी कारोबारियों से अवैध धनराशि वसूली की शिकायते प्राप्त हो रही थी ,

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

साप्ताहिक शनिबाज़ार में अवैध वसूली के चलते नगर निगम को अवैध वसूली करने वाले नगर निगम को लगा रहे थे चूना | नगर निगम को साप्ताहिक शनिबाज़ार से हो रहे राजस्व घाटे को मद्देनज़र रखते हुए नगर निगम आयुक्त के द्वारा बोर्ड की मीटिंग में नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर , नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम की नविन मंडी गौलापार बाईपास रोड पर ( परिसंम्पत्ति ) भूमि पर लगने वाले साप्ताहिक शनिबाज़ार को ठेके पर देने का निर्णय लिया गया , जिसका कुछ व्यक्ति विशेष के द्वारा विरोध भी किया गया , बात की जाए मौके पर पहुंचकर जब साप्ताहिक शनिबाज़ार में व्यापारियों से वार्ता की गई , जिसमे हुआ बड़ा खुलासा कि व्यापारियों से एक संस्था के द्वारा

यह भी पढ़ें 👉  छोड़ो मटन उगाओ बटन

( 10 रूपये लिए जाते है ) वही जो व्यापारी सड़को पर बैठकर कारोबार करते है , कुछ प्लाट स्वामी \ दुकान स्वामियों के द्वारा साप्ताहिक शनिबाज़ार में प्रति व्यापारी ( 100 रु से 500 रु ) तक वसूले जा रहे है ,

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में कोरोना के तोड़े रिकॉर्ड देखे आज अपने इलाके के हालात

वही नगर निगम आयुक्त का कहना है कि अवैध वसूली पर लगाम लगाने एवं राजस्व की हानि न हो साप्ताहिक शनिबाज़ार का टेंडर कर जल्द ही ठेके पर देने का लिया गया निर्णय

विदेशी कॉल से बांदा जेल अधीक्षक को धमकी देने वाला स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रा०लि० का मालिक,,, एसटीएफ

विदेशी कॉल से बांदा जेल अधीक्षक को धमकी देने वाला स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रा०लि० का मालिक,,, एसटीएफ

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,, हल्द्वानी विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर देहरादून से मिल रही...