बनभूलपुरा पुलिस ने रोड पर अतिक्रमण पर वाले 06 व्यक्तियों के 10000—10,000 रू0 कोर्ट के किये चालान

बनभूलपुरा पुलिस ने रोड पर अतिक्रमण पर वाले 06 व्यक्तियों के 10000—10,000 रू0 कोर्ट के किये चालान
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल के निर्देशन मे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य एवं सुगम विनियमन व सुचारू बनाए रखने हेतु जनपद मे अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त दिशा निर्देश के अनुपालन मे

नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 06 प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध धारा 52/83 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने MBBS क़े छात्रों को दिया समर्थन

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –
दिनांक-11.08.2022 को थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा ला0नं0-17 में स्थित दुकान स्वामियों द्वारा सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा द्वारा पूर्व में वाहन सरकारी के पी0ए0 सिस्टम से एलाउन्स कर अपने-अपने प्रतिष्ठानों के आगे सडक पर किये गये अतिक्रमण (अवैध टीन शैड//निर्माण)को हटाये जाने हेतु कोई बार- अवगत कराया गया था जिसके पश्चात भी उक्त व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान के आगे सडक पर लगातार अतिक्रमण(अवैध टीन शैड//निर्माण) किया जा रहा था।
आज दिनांक—11.08.2022 को निम्न दुकान स्वामियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 52/83 की कार्यवाही कर 10,000—10,000 रुपये के चालन कर चालानी रिपोर्ट सम्बन्धित माननीय न्यायालय में प्रेषित की गयी। विवरण निम्नवत है—

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी क्षेत्र में ताबडतोड चोरी करने वाला शातिर चोर को मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

1- मौ0 सईद पुत्र आदिअमुरुद्दीन निवासी ला0नं0-17, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
2- अनीस पुत्र नफीस निवासी ला0नं0-17, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
3— माजिद पुत्र मौ0 अय्यूब निवासी ला0नं0-17, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  सुरेश भट्ट ने भाजपा की गुजरात में प्रचंड बहुमत से जीत का जश्न मनाते हुए किया मिष्ठान वितरण

4- आईशा पत्नी स्व0 कलीम निवासी ला0नं0-17, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
5- दानिश पुत्र फरियाद निवासी ला0नं0-17, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल (गरीब होटल प्रतिष्ठान)
6— अनस पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ला0नं0-17, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
उक्त व्यक्तियों द्वारा लगातार अतिक्रमण की कार्यवाही करने पर धारा -133 दण्ड प्रकिया संहिता की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

अधिनस्थो से कहा–हमारा उद्देश्य जनता की सेवा, पीड़ितों को न्याय दिलाना है प्राथमिकतासमीक्षा बैठक से पूर्व सेवानिवृत्त हो रहे 03 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित,...