शहीद स्मारक हल्द्वानी काठगोदाम मे कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

शहीद स्मारक हल्द्वानी काठगोदाम मे कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
ख़बर शेयर करें -

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास

विशेष सभी छायाचित्र विगत पिछले वर्ष शौर्य दिवस के संवाददाता अतुल अग्रवाल के द्वारा शहीदों के सम्मान में संग्रह किये गए है

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | अधिकारी, हल्द्वानी (नैनीताल) ले० कर्नल जी० एस० बिष्ट (आ0प्रा0) ने बताया है की जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में जनपद नैनीताल मे 26 जुलाई 2022, को प्रातः 9:00 बजे से 12:20 बजे तक शहीद स्मारक हल्द्वानी, काठगोदाम मे कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  समाज और संगठन को सशक्त बनाना प्रजातंत्र का मूल मंत्र


इस अवसर पर निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, 9:00 बजे से 9:30 बजेवीर नारियो एवं अतिथियों का स्वागत 8:30 बजे से 10:10 बजेशहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण शहीद स्मारक पर श्रद्धांजली और पुलिस सम्मान गारद द्वारा शहीदों को रालागी,

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माण पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

10:10 बजे से 10:30 बजे शहीद स्मारक से एम०वी०पी०जी० कालेज सभागार प्रस्थान,10:30 बजे से 10:50 बजे दीप प्रज्वलन एवं देश भक्ति गीत एवं कारगिल युद्ध का एम०वी०पी०जी०इतिहास,10:50 बजे से 11:10 बजे विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति,11:10 बजे से 11:25 बजेकारगिल शहीद वीरांगनाओ / आश्रितों व युद्ध दिव्यांग सैनिकों का सम्मान,11:25 बजे से 11:40 बजे निबन्ध / विभिन्न खेल प्रतियोगिता विजेताओं व स्कूली बच्चों को पारितोषिक वितरण, 11:40 बजे से 12:15 बजे तक जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोह में ओखलकांडा के नालसन में फायरिंग के दौरान दूल्हे को लगी गोली
जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

अधिनस्थो से कहा–हमारा उद्देश्य जनता की सेवा, पीड़ितों को न्याय दिलाना है प्राथमिकतासमीक्षा बैठक से पूर्व सेवानिवृत्त हो रहे 03 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित,...